5 सबसे बेहतरीन क्रिप्टो एयरड्रॉप वेबसाइट जहाँ से आप फ्री में क्रिप्टो कमा सकते हैं. Top 5 Crypto Airdrop Websites

Crypto airdrop website | How to earn free crypto | Best crypto airdrop websites | free airdrops | upcoming airdrops | crypto airdrops 2022 | latest crypto airdrops

Table of Contents

आज हम Best crypto airdrop websites के बारे में जानेंगे. How to earn free bitcoin ? How to earn free crypto ? How to earn money from crypto आदि सवाल क्रिप्टो में नए आने हरेक व्यक्ति को होती है. Crypto airdrop kya hai ? सबसे पहले इसपर चर्चा कर लेते हैं.

Crypto Airdrop क्या है ? How to earn free crypto ? How to earn free NFT ? How to earn free Bitcoin ?

एयरड्रॉप किसी क्रिप्टो स्टार्टअप द्वारा उनके प्रोजेक्ट और उनके नए टोकन या कॉइंस को प्रमोट करने के लिए एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है. इसमें users को फ्री में कुछ कॉइंस या NFT उनके वॉलेट में ट्रांसफर किये जाते हैं जिसे वे इसे होल्ड कर सकते हैं, किसी दूसरे वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर उसे बेच भी सकते हैं. जी हाँ, कॉइंस और टोकन के अलावा एयरड्रॉप में NFT भी मिलता है. फ्री में एयरड्रॉप पाने के लिए आपको कुछ निर्धारित टास्क पुरे करने होते हैं.

Crypto Airdrop से सम्बंधित हमने एक डिटेल्ड लेख लिखा है इसी प्लेटफॉर्म पर. आप इस लिंक पर क्लिक करके उस लेख को पढ़ सकते हैं.

RELATED : Crypto Airdrop क्या है ? फ्री में क्रिप्टो एयरड्रॉप क्यों दिया जाता और यह हमें कैसे मिलेगा ?

5 सबसे बेहतरीन क्रिप्टो एयरड्रॉप वेबसाइट | Top 5 crypto airdrop website

हम यहाँ बता रहे हैं 5 best crypto airdrop website के बारे में, जहाँ से आप कुछ सिंपल सा टास्क को पूरा करके फ्री में क्रिप्टो earn कर सकते हैं. ये websites बहुत ही पॉपुलर हैं और रेगुलर बेसिस पर अपने वेबसाइट पर लिस्टेड crypto airdrops को अपडेट करते रहते हैं.

1. AirDropAlert (एयरड्रॉपअलर्ट)

AirDropAlert free crypto airdrops के लिए एक बहुत ही जाना – माना नाम है. इस वेबसाइट पर आपको सैकड़ों एयरड्रॉप के लिस्ट मिल जाएंगे. AirDropAlert पर आप अपने पसंद और जरुरत के अनुसार फ़िल्टर लगाकर एयरड्रॉप में पार्टिसिपेट कर सकते हैं.

नीचे तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इस वेबसाइट में विभिन्न प्रकार के और विभिन्न use cases के currencies को categories में रखा गया है. उदाहरण के लिए अगर आप Defi Airdrops, NFT Airdrops, New Airdrops, Features Airdrops, Exclusive Airdrops, Upcoming Airdrops इत्यादि filter लगा सकते हैं.

AirDropAlert : Free Crypto Airdrop Listing Website

नीचे तस्वीर में देखें, यहाँ आप किसी भी एयरड्रॉप के बारे में डिटेल्स में पढ़ सकते हैं. किस एयरड्रॉप को कितने लोगों ने लाइक किया है , इस कॉइन या टोकन का क्या उपयोग है और इसमें कैसे पार्टिसिपेट करें , सारी जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी.

AirDropAlert

BONUS : खुद का कॉइन AIRDROP के लिए कैसे लिस्ट करें ? How to list your own coin for Airdrop ?

अगर आप भी किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और आप भी एयरड्रॉप देना चाहते हैं तो आप अपने प्रोजेक्ट्स को AirDropAlert पर इसके लिए लिस्ट कर सकते हैं. इसकी टीम आपके प्रोजेक्ट को वेरीफाई करेगी और फिर आपका भी कॉइन यहाँ पर एयरड्रॉप के लिए लिस्ट हो जायेगा. इस तरह के कई और भी वेबसाइट हैं जो यह सुविधा देती है.

यह वेबसाइट कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक , ट्विटर आदि पर अपने एयरड्रॉप्स को प्रोमोट करती है. इससे उस कॉइन या NFT के प्रति लोगो में अवेरनेस फैलती है और कॉइन की डिमांड बढ़ सकती है.

2. Airdrop King (एयरड्रॉप किंग)

मार्केट में कई एयरड्रॉप्स ऐसे हैं जो पूरी तरह से स्कैम हैं. उनमें से कई भाग लेने के लायक नहीं होते हैं क्योंकि उनके कॉइन्स का मूल्य न के बराबर होता है. कई तो ऐसे भी होते हैं जिन्हें क्लेम करने में जितनी ट्रांजेक्शन फीस लगती है उतनी तो उसकी वैल्यू भी नहीं होती है. इन कॉइन्स को फ़िल्टर करना या उस पर रिसर्च करके उसमे भाग लेना एक टाइम कंज्यूमिंग काम है.

इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए Airdrop King सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रतीत होता है. यह अपने प्लेटफॉर्म पर यथासंभव शोध कर के ही किसी कॉइन्स को सूचीबद्ध करता है.

इसमें आप चार विकल्पों जैसे New, Best Rated, High Value और Ending Soon में से एयरड्रॉप को चुन सकते हैं.

Airdrop King : Free Crypto Airdrop Aggrigator

3. Airdrops.io

Airdrops.io भी एक विश्वसनीय Airdrop aggrigator है. यहाँ आप 5 विभिन्न श्रेणियों में एयरड्रॉप्स को चुन सकते हैं जैसे – Latest, Hot, Potential Airdrops, Holder Airdrops और Upcoming Airdrops. Holder Airdrops का अर्थ यह हुआ कि अगर उक्त कॉइन्स को अपने वॉलेट में होल्ड करके रखा है तो आप इसमें भाग ले सकते हैं.

Airdrops.io : Free Crypto Airdrop Website

4. AirdropMob (एयरड्रॉपमॉब)

AirdropMob सबसे पुराने प्लेटफ़ॉर्म में से एक है. यह अपने users को varified और legit एयरड्रॉप और क्रिप्टो इनाम प्रदान करने के लिए जाना जाता है. अगर किसी ने अधूरी जानकारी साझा किया है अथवा संदिग्ध लगता है तो आप इस प्लेटफ़ॉर्म पर उसे रिपोर्ट भी कर सकते हैं.

AirdropsMob : One of the most oldest airdrop platform

5. AirDropBob (एयरड्रॉपबॉब)

पेश है AirdropMob (एयरड्रॉपमॉब) के बाद AirDropBob (एयरड्रॉपबॉब).

AirDropBob 2018 में लांच किया गया था. यह इस क्षेत्र की बड़ी बड़ी कंपनियों को टक्कर दे रही है. इसका मुख्य उद्देश्य है उपयोगकर्ता यानी users तक जल्दी से जल्दी नए एयरड्रॉप्स की जानकारी उन तक पहुँचाना. यहाँ आप बहुत ही एडवांस फ़िल्टर लगा सकते हैं. जैसे अगर आपको सिर्फ ऐसे एयरड्रॉप में भाग लेना है जो एथेरेयम प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है तो आप फ़िल्टर लगा कर उससे सम्बंधित एयरड्रॉप में भाग ले सकते हैं. इसके अलावा यहाँ आपको वेरिफाइड टैग वाले एयरड्रॉप भी मिल जायेंगे इससे आपके स्कैम में पड़ने के चांस काम हो जाते हैं.

AirDropBob : Free Crypto Airdrop Website

BONUS : इन वेबसाइट के अलावा आप CoinMarketCap पर जाकर भी एयरड्रॉप को सर्च कर सकते हैं. यहाँ भी आपको ढेर सारे एयरड्रॉप्स के कैम्पेन मिल जायेंगे.

एयरड्रॉप में पार्टिसिपेट करते समय क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए ?

एयरड्रॉप में पार्टिसिपेट करते वक़्त आपको सजग रहने की जरुरत है क्योंकि जैसे जैसे क्रिप्टो पॉपुलर हो रहा है वैसे वैसे स्कैमर्स भी लोगों को स्कैम करने के नए नए तरीके खोजते रहते हैं. इन सब से बचने के लिए आपको विश्वसनीय माध्यमों के जरिये ही इसमें भाग लेना चाहिए और किसी भी एयरड्रॉप में भाग लेते समय उस कॉइन, उस प्रोजेक्ट और उसके टीम के बारे में जरूर रिसर्च कर लें अन्यथा आपके मेहनत का उचित लाभ आपको न मिले या फिर यह भी हो सकता है कि आपका क्रिप्टो रिस्क पड़ जाए.

खैर आपको अगर फ्री में क्रिप्टोकरेंसी कमाना है तो ये अच्छे प्लेटफॉर्म हैं . यहाँ से आप शुरुआत कर सकते हैं.

DESCLAIMER : क्रिप्टोकरेन्सी एक रिस्क वाला इन्वेस्ट है. इसमें निवेश करने से पहले आप स्वयं जांच पड़ताल जरूर करें.

आज आपने इस लेख से क्या सीखा ?

  • एयरड्रॉप क्या है (Airdrop Kya Hai) और यह क्यों दिया जाता है ?
  • Top 5 Airdrop Websites कौन सा है ?
  • फ्री में क्रिप्टो (Free me crypto) कहाँ से कमाएं ?
  • एयरड्रॉप में क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए ?
  • एयरड्रॉप में स्कैम (Airdrop Scam) से कैसे बचें ?
  • खुद का एयरड्रॉप कैसे लॉन्च करें ?
  • अच्छे एयरड्रॉप के बारे में कैसे पता करें ?

FAQ :

एयरड्रॉप क्यों दिया जाता है ?

एयरड्रॉप किसी क्रिप्टो स्टार्टअप द्वारा उनके प्रोजेक्ट और उनके नए टोकन या कॉइंस को प्रमोट करने के लिए दिया जाता है.

क्या हमें एयरड्रॉप की जानकारी Coin Market Cap से मिल सकती है ?

जी हाँ.

क्या एयरड्रॉप में NFT भी मिलता है ?

जी हाँ.

क्या एयरड्रॉप में मिले कॉइन्स या NFT को बेच कर उसे हम भारतीय रूपये में कन्वर्ट कर सकते हैं ?

जी हाँ. बिल्कुल कर सकते हैं.

एयरड्रॉप में पार्टिसिपेट करते समय हमें क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए ?

बहुत सारे फेक या नकली कॉइन्स भी होते हैं जिनका मूल्य लगभग न के बराबर होता है. इसलिए खुद रिसर्च करके इनमें भाग लें और स्कैम से बचें.

यह भी पढ़ें :

1 thought on “5 सबसे बेहतरीन क्रिप्टो एयरड्रॉप वेबसाइट जहाँ से आप फ्री में क्रिप्टो कमा सकते हैं. Top 5 Crypto Airdrop Websites”

Leave a Comment