World’s Most Expensive NFTs : ये हैं दुनिया की सबसे महंगी 5 Digital Arts. एक NFT की कीमत में आप दिल्ली गुडगाँव में 5 शॉपिंग मॉल खरीद सकते हैं.

Nft

The Merge विश्व का बिकने वाला सबसे महंगा NFT है और इसे कुल $91.8 million में बेचा गया है. $91.8 million को अगर भारतीय रुपयों में convert करें तो यह 7,33,12,58,160.00 रूपये होता है. इस साधारण से दिखे वाले फोटो की जितनी कीमत है इतने में आप दिल्ली गुडगाँव में 5-7 शॉपिंग माल खरीद सकते हैं.

NFT (एनएफटी) क्या है ? एक Simple सी NFT करोड़ों में क्यों बिकती है ?

What is NFT

NFT (एनएफटी) एक डिजिटल टोकन होता है जिसे क्रिप्टो में ख़रीदा और बेचा जा सकता है. यह एक फोटो, पेंटिंग, वीडियो क्लिप, म्यूजिक क्लिप, पोएट्री या कोई ऐसी चीज भी हो सकती है जिसे digital art में convert किया जा सकता हो.