CoinMarketCap वेबसाइट का मालिक कौन है ? यह कहाँ की कंपनी है? CoinMarketCap हर रोज कितना कमाती है ?

Coinmarketcap kya hai | Coin Market Cap owner name | Coin market cap country | coin market cap revenue| coin market cap traffic | Brandon Chez story | coin market cap income source | coinmarketcap success story

Table of Contents

Crypto prices को ट्रैक करना हो या फिर किसी कॉइन के बारे में जानना हो हम कॉइन मार्किट कैप पर जाते हैं और सारी जानकारी वहां एक ही जगह मिल जाती है. यह Crypto prices को ट्रैक करने का एक विश्वसनीय वेबसाइट है. Coinmarketcap के company registration पर इसका आधिकारिक पता NewYork का दिया गया है।

Coinmarketcap को 2013 में लांच किया गया था. तब से लेकर अब तक यह वेबसाइट दुनिया की top Cryptocurrency data authorization और अब तक की सबसे अधिक देखी जाने वाली वेबसाइटों में से एक बन गई है. 2013 में यह वेबसाइट सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाली वेबसाइट बन गयी थी. Binance ने CoinMarketCap को 2020 में खरीद लिया था.

Brandon Chez (ब्रैंडन चेज़) कौन हैं ?

Brandon Chez (ब्रैंडन चेज़) दुनिया की सबसे लोकप्रिय Cryptocurrency वेबसाइट Coin Market Cap के निर्माता हैं. वे गुमनाम और लौ प्रोफाइल रहना पसंद करते हैं. अपनी फोटो को सार्वजनिक नहीं करते हैं और पत्रकारों में इंटरव्यू भी नहीं देते हैं.

CoinMarketCap के वेबसाइट पर उन्होंने अपनाई यह फोटो लगा रखी है. इस फोटोके साथ ही उन्होंने अपने पद और काम के बारे में भी लिखा है.

Brandon Chez : Coin Market Cap के फाउंडर Image Source CMC

ब्रैंडन चेज का ट्विटर अकाउंट

ब्रैंडन चेज ने अपने twitter account में भी अपने बारे में कोई खास और निजी जानकारी नहीं दिया है. उन्होंने अपने प्रोफाइल में भी अपनी फोटो को नहीं लगाया है. लेकिन वे ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और ट्वीट करते रहते हैं.

Brandon Chez twitter account
Twitter Account of Brandon Chez
Brandon Chez twitter handle@BrandonAegis
Total followers2686
Total following37
Joined dateMay, 2014
Twitter Profile of Brandon Chez

ब्रैंडन चेज ने Binance founder Changpeng Zhao के tweet को retweet कर coin market cap के अधिग्रहण को बताया था.

CoinMarketCap-Tweet
Brandon Chez tweet about CMC acquisition by Binance

RELATED : Bitcoin के फाउंडर Satoshi Nakamoto के पास कितने बिटकॉइन हैं ?

ब्रैंडन चेज और दक्षिण कोरियाई एक्सचेंज विवाद

ब्रैंडन चेज भले ही मीडिया लाइमलाइट से दूर रहते हों लेकिन उनका विवादों से भी नाता रहा है. जब उन्होंने 7 जनवरी 2018 को बिना किसी चेतावनी के दक्षिण कोरियाई एक्सचेंजों को अपने वेबसाइट से हटा दिया तो उनके इस कदम ने कुल क्रिप्टोकरंसी बाजार मूल्य के 100 बिलियन डॉलर मार्किट से गायब हो गए थे.

सोमवार की सुबह तक, बिटकॉइन, एथेरियम, रिपल आदि दर्जनों अन्य क्रिप्टोकरेंसी का मूल्य उनकी वेबसाइट पर अचानक कम दिखा रहे थे. Coins के यह मूल्य उनके वास्तविक मूल्य से 15% कम तक में show हो रहे थे.

Crypto market में इतने बड़े डाउन टर्न के बाद उन्होंने कहा कि –

“मुझे लगता है कि बाजार पहले से ही मंदी की स्थिति में था, कोरियन एक्सचैंजेस को coin market cap से हटाने का फैसला सही था बस टाइमिंग गलत थी.”

RELATED : कैसे एक College dropout ने Ethereum blockchain का आविष्कार किया ?

Coin Market Cap का ऑफिस कहाँ है ?

इसका ऑफिस न्यूयोर्क के लॉन्ग आइलैंड सिटी में है. इसका ऑफिस एक बिल्डिंग के अपार्टमेंट में है.

coin market office
Office of Coin Market Cap Website in New York
Image credit : wsj

Coin Market Cap वेबसाइट कितना और कैसे पैसे कमाती है ?

Coin Market Cap मुख्यतः तीन तरह से पैसे कमाती है – एक Google Adsense से, दूसरा sponsored और तीसरा affiliate marketing से.

Worthofweb वेबसाइट के अनुसार coinmarketcap की वैल्यू $994,000,000 की है.

Coin Market Cap का daily, monthly और yearly traffic कितना है ?

वेबसाइट ट्रैफिक को दिखाने के लिए हरेक वेबसाइट का अलग – अलग अल्गोरिदम होता है लेकिन फिर भी इन सब से एक lump sum आईडिया मिल ही जाता है. Worthofweb वेबसाइट के अनुसार coinmarketcap का ट्रैफिक डिटेल्स इस प्रकार है : –

रोजाना विजिट19,760,000
हर महीने विजिट592,800,000
साल का विजिट7,113,600,000
रोजाना संभावित पेज व्यू98,799,793
महीने का संभावित पेज व्यू2,963,993,790
साल का संभावित पेज व्यू35,567,925,480
Traffic details of Coinmarketcap Website

Coin Market Cap का daily, monthly और yearly revenue कितना है ?

Coinmarketcap daily, monthly and yearly revenue :

रोजाना संभावित आय$296,399
हर महीने की संभावित आय$8,891,970
साल की संभावित आय$106,703,640
Coinmarketcap revenue

Coinmarketcap के top 5 competitors कौन से हैं ?

Coinmarketcap के top 5 competitors निम्नलिखित हैं :

  1. CoinGecko
  2. PooCoin
  3. Live Coin Watch
  4. CoinCodeX
  5. CoinCheckUp

FAQ :

Coinmarketcap वेबसाइट का मालिक कौन है ? Coinmarketcap को किसने बनाया है ?

ब्रैंडन चेज़ Coinmarketcap वेबसाइट का मालिक है.

विश्व का सबसे प्रसिद्द Crypto price tracking website कौन है ?

Coin Market Cap

Coinmarketcap को कब लांच किया गया था ?

इसे 2013 में लांच किया गया था.

Coinmarketcap में कितने crypto लिस्टेड हैं ?

20209

Binance ने Coin Market Cap को कब ख़रीदा ?

2020 में.

Coinmarketcap कहाँ की कंपनी है ?

NewYork की.

CoinGecko कहाँ की कंपनी है ?

सिंगापुर की.

CoinGecko को कब लांच किया गया था ?

2014 में.

CoinGecko वेबसाइट का मालिक कौन है ? CoinGecko को किसने बनाया है ?

CoinGecko वेबसाइट के मालिक TM Lee और Bobby Ong हैं.

इसे भी पढ़ें :

3 thoughts on “CoinMarketCap वेबसाइट का मालिक कौन है ? यह कहाँ की कंपनी है? CoinMarketCap हर रोज कितना कमाती है ?”

Leave a Comment