Free crypto airdrop | Earn free crypto | Crypto airdrops | Crypto airdrops websites | How to earn free cryptocurrency
Table of Contents
Crypto Airdrop (Crypto airdrops kya hai in hindi) क्या है ? Free me crypto airdrops hame kaise milega ? ये सवाल हरेक नई इन्वेस्टर्स जिसने अभी अभी क्रिप्टो में निवेश करना शुरू किया है या फिर निवेश करने की सोंच रहा है, उसके मन में जरूर आता है.
क्रिप्टो लवर्स और इन्वेस्टर्स के बीच क्रिप्टो airdrops काफी पॉपुलर है. 2017 में इसने काफी पॉपुलैरिटी पायी थी जब उस समय नए नए coins aur tokens ICO (Initial Coin Offering) के माध्यम से बेचे जा रहे थे. Crypto Airdrops आज भी काफी पॉपुलर है और काफी कम्पनियाँ इसके माध्यम से अपने प्रोजेक्ट्स , कंपनी और अपने प्रोडक्ट्स यानि कॉइंस को प्रमोट करती हैं.
Crypto Airdrop क्या है ? What is crypto airdrop in Hindi ?
एयरड्रॉप किसी क्रिप्टो स्टार्टअप द्वारा उनके प्रोजेक्ट और उनके नए टोकन या कॉइंस को प्रमोट करने के लिए एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है. इसमें users को फ्री में कुछ कॉइंस या NFT उनके वॉलेट में ट्रांसफर किये जाते हैं जिसे वे इसे होल्ड कर सकते हैं, किसी दूसरे वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर उसे बेच भी सकते हैं. जी हाँ, कॉइंस और टोकन के अलावा एयरड्रॉप में NFT भी मिलता है. फ्री में एयरड्रॉप पाने के लिए आपको कुछ निर्धारित टास्क पुरे करने होते हैं. इसकी चर्चा हम आगे करेंगे.
एक बार कॉइंस वॉलेट में रिसीव हो जाये तो फिर उसका पूरी तरह कण्ट्रोल यूजर के पास होता है कि वह इसका इस्तेमाल किस तरह से करता है. वैसे कुछ airdrops ऐसे भी होते हैं जो कुछ नियम एवं शर्तों के साथ भी आते हैं , जैसे कि वॉलेट में coins रिसीव होने के बाद भी आप एक सर्टेन टाइम पीरियड तक उसे बेच या ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं.
देखा जाए तो free crypto airdrops क्रिप्टो कंपनी और users दोनों के लिए win – win situation है. वैसे इसमें scam और फ्रॉड होने की भी पूरी संभावनाएं होती है जिसे हम आगे जानेंगे कि इसे पहचाने कैसे और इन स्कैम्स से कैसे बचें.
CRYPTO AIRDROPS FACTS
- क्रिप्टो Airdrops एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है अपने कंपनी, प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को प्रमोट करने के लिए.
- एयरड्रॉप का एक मकसद यह भी होता है कि इससे इन्वेस्टर्स के बीच में इस कॉइंस की जागरूकता और होल्डिंग बढ़ती है. अगर 1 लाख लोगो को फ्री में कॉइंस बांटे गए हैं तो इसके होल्डर्स की संख्या भी 1 लाख मानी जाती है.
- फ्री में एयरड्रॉप पाने के लिए आपको कुछ निर्धारित टास्क पुरे करने होते हैं.
- विश्वसनीय के साथ ही कुछ फ्रॉड एयरड्रॉप्स भी लोगो को फ्री में coins ऑफर करती हैं ताकि वे उसे स्कैम कर सके.
RELATED : कैसे एक College dropout ने Ethereum blockchain का आविष्कार किया ?
Crypto airdrops कैसे काम करता है ?
अभी तक हमने जाना कि एयरड्रॉप क्या होता है और इसका पर्पस क्या होता है. ब्लॉकचैन स्टार्टअप कम्पनियाँ इसके माध्यम से अपने कॉइंस और प्रोजेक्ट्स का प्रचार करती है और उनका यह मार्केटिंग स्ट्रेटेजी उन्हें तब मदद करता है जब उसका कॉइंस किसी crypto exchange पर लिस्ट हो जाता है. इससे एक्सचेंज पर ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ने के chances बढ़ जाते हैं. क्योंकि इन्वेस्टर्स इसके बारे में अवेयर हो गए होते हैं और इसकी एक हाइप भी क्रिएट हो जाती है.
लोगो को एयरड्रॉप के बारे में बताने के लिए कम्पनियाँ अपने वेबसाइट के अलावा विभिन्न माध्यमों का सहारा लेती हैं जैसे विज्ञापन करना , किसी सम्बंधित फोरम में चर्चा करना, ब्लॉग के माध्यम से या फिर टेलीग्राम के माध्यम से प्रचार करना.
जब WazirX crypto exchange launch हुआ था तब eligible users में से प्रत्येक को 100 WRX कॉइंस मिले थे. तब 100 WRX coins की कीमत $30 थी.
Crypto airdrops में ध्यान देने वाली बात क्या है ?
एयरड्रॉप लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है नहीं तो लाभ के बदले हानि भी हो सकती है :
- एयरड्रॉप हमेशा फ्री होते हैं. अगर आपसे एयरड्रॉप के पैसे मांगे जाए तो सतर्क हो जाना चाहिए और ऐसे एयरड्रॉप को अवॉयड करना चाहिए.
- कुछ crypto scammers आपको क्रिप्टो की काफी छोटी मात्रा आपके वॉलेट में डिपाजिट कर देते हैं. इसे Dusting Scam के नाम से जाना जाता है। आपको हमेशा शतर्क रहना चाहिए कि आपके वॉलेट में किसी अनवांटेड सोर्सेज से क्रिप्टो डिपाजिट तो नहीं हो रहे हैं
- कुछ वॉलेट्स आपको ऐसे ट्रांसक्शन पर अलर्ट कर देते हैं. Binance भी आपको अलर्ट कर देता है जब भी कोई डस्टिंग अटैक आपके वॉलेट में होता है। इस तरह के सिचुएशन में आपको इसे रिपोर्ट करना चाहिए। आपके वॉलेट में रिपोर्ट का ऑप्शन मिल जायेगा।

एयरड्रॉप्स को कैसे क्लेम करें ? How to claim crypto airdrops
एयरड्रॉप्स में participate करने के लिए आपके पास निम्नलिखित टूल्स या app आपके पास जरूर होने चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि आपको इस लेख के शुरुआत में ही मैंने बताया था कि आपको फ्री कॉइंस एयरड्रॉप्स के रूप में तभी मिलते हैं जब आप कुछ टास्क पुरे करते हैं और इन टास्क को पूरा करने के लिए आपके पास ये सब होने ही चाहिए :
- एक क्रिप्टो वॉलेट (Crypto Wallet): आपके पास एक decentralised क्रिप्टो वॉलेट होना बहुत ही जरुरी है. इसी वॉलेट में आप एयरड्रॉप्स के कॉइन को रिसीव कर पाएंगे. ध्यान दें कि exchange वाले वॉलेट में आपको एयरड्रॉप नहीं मिलते हैं. आप Metamask या Trust Wallet में अपना अकाउंट बना सकते हैं. यह फ्री में और आसान तरीके से बन जाता है कुछ ही मिनटों के अंदर.
- टेलीग्राम अकाउंट (Telegram) : क्रिप्टो में जो भी इन्वेस्ट करना चाहते हैं और जो अपने किसी पसंद के YouTubers को फॉलो करते हैं वे telegram messaging app से जरूर परिचित होंगे. टेलीग्राम से आप क्रिप्टो न्यूज़ से up to date रहते हैं और कंपनी के टेलीग्राम अकाउंट पर आपको एयरड्रॉप से सम्बंधित सारी जानकारी मिल जाती है. एयरड्रॉप लेने के लिए उस कंपनी के चैनल को ज्वाइन करना जरुरी होता है.
- ट्विटर अकाउंट (Twitter) : अगर अपने ट्विटर पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो आपको बना लेना चाहिए. टास्क में यह भी लिखा होता है कि आपको कंपनी के ट्विटर अकाउंट को फॉलो करना है उसके ट्वीट को like, कंपनी को tag और retweet भी करना है.
- इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram) : कई सारे एयरड्रॉप्स उनके इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करने के लिए भी कहते हैं सो आपको बना लेना चाहिए. संभवतः अपने बनाया भी होगा.
- डिस्कॉर्ड अकाउंट (Discord) : Discord भी एक तरह का instant messaging app है. कई सारी कंपनियां इसे ज्वाइन करने को compulsory करती है.
Upcoming Airdrops को कैसे पता करें ? क्रिप्टो एयरड्रॉप की जानकारी कहाँ से मिलेगी ?
कई सारे तरीके हैं जिससे आप upcoming airdrops के बारे में जान सकते हैं.
- अपने पसंदीदा Crypto YouTubers को फॉलो करें . उनके टेलीग्राम चैनल और ट्विटर को भी फॉलो करें.
- सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर #airdrop लिखकर आप सर्च कर सकते हैं.
- CoinMarketCap पर भी आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी. Coin Market Cap पर फ्री क्रिप्टो एयरड्रॉप की जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करें : Earn Free Airdrops
- क्रिप्टो न्यूज़ पढ़ते रहें और विभिन्न क्रिप्टो फोरम्स को ज्वाइन करें.
Top 4 Airdrop websites जहाँ से आप एयरड्रॉप ले सकते हैं.
ये Top 4 Airdrop websites है जहाँ से आप एयरड्रॉप ले सकते हैं. यहाँ पर आपको दर्जनों ongoing और upcoming airdrops की जानकारी डिटेल्स में आपको मिल जाएगी. यहाँ पर सभी एयरड्रॉप की रेटिंग भी दी जाती है जिससे आपको एयरड्रॉप project को सेलेक्ट करने में आसानी होती है और आप scam से बच सकते हैं.
Best Twitter Handle for Crypto Airdrops कौन सा है ?
DeFi Airdrops बेस्ट क्रिप्टो एयरड्रॉप ट्विटर हैंडल है. ट्विटर पर इसके 117.2K followers हैं.

FAQ :
क्रिप्टो एयरड्रॉप क्या होता है?
एयरड्रॉप किसी क्रिप्टो स्टार्टअप द्वारा उनके प्रोजेक्ट और उनके नए टोकन या कॉइंस को प्रमोट करने के लिए एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है. इसमें यूजर को फ्री में क्रिप्टो कॉइंस दिए जाते हैं.
क्या एयरड्रॉप पाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं ?
नहीं. यह फ्री में मिलता है.
एयरड्रॉप लेने के लिए हमारे पास क्या होना चाहिए ?
क्रिप्टो वॉलेट , टेलीग्राम अकाउंट , ट्विटर अकाउंट , इंस्टाग्राम अकाउंट और डिस्कॉर्ड अकाउंट.
क्या हम एयरड्रॉप वाले कॉइंस या टोकन को अपने एक्सचेंज वाले वॉलेट में रिसीव कर सकते हैं ?
नहीं. इसके लिए आपके पास एक decentralised क्रिप्टो वॉलेट होना चाहिए जैसे मेटामास्क.
क्या एयरड्रॉप में NFT भी मिलता है ?
हाँ. एयरड्रॉप में NFT भी मिलता है.
यह भी पढ़ें :
1 thought on “Crypto Airdrop क्या है ? फ्री में क्रिप्टो एयरड्रॉप क्यों दिया जाता और यह हमें कैसे मिलेगा ?”