विश्व के 10 ऐसे लोग जिन्होंने बहुत कम समय में क्रिप्टो से बेशुमार पैसा कमाया (Top 10 crypto billionaires list of 2022)

Top 10 crypto billionaires in hindi | top 10 crypto rich people of the world | Richest man of crypto industry | World’s top 10 crypto billionaires in hindi | top ten richest people of the world 2022 in hindi | forbs list of crypto billionaires 2022

Table of Contents

पैसे किसे अच्छे नहीं लगते हैं ? देखा जाए तो आजकल की भाग दौड़ पैसों के लिए ही है. सैकड़ों पुस्तकें, यूट्यूब पर वीडियो और पॉडकास्ट पैसों से सम्बंधित बने हैं और लोग इसे बड़े लगन से देखते और सुनते हैं. Think and Grow Rich , The psychology of Money, Rich Dad Poor Dad इत्यादि कई पुस्तकें हैं जिसे हमने पढ़ पढ़ कर बेस्टसेलर बनाया है.
हमारी इसी पसंद को देखकर ही शायद Forbs, Hurun और Bloomberg जैसी magazines करोड़पतियों और अरबपतियों के लिस्ट हर साल निकाला करती है.


आज हम जानेंगे Worlds top 10 crypto billionaires of 2022 के बारे में जिन्होंने crypto और blockchain technology से ढेर सारा पैसा कमाया है.

Crypto billionaires ने इतना बेशुमार पैसा कैसे कमाया ?

फ़ोर्ब्स ने अपने लिस्ट में जिन crypto billionaire 2022 के बारे में बताया है ये वे लोग हैं जिन्होंने क्रिप्टो में ट्रेडिंग कर के नहीं बल्कि क्रिप्टो और ब्लॉकचेन से सम्बंधित मार्केट में अपना कुछ प्रोडक्ट्स लॉन्च किया है. जैसे किसी ने अपना खुद का क्रिप्टो एक्सचेंज लॉन्च किया है , किसी ने ICO के माध्यम से अपनी कंपनी के लिए फण्ड इकठ्ठा किया है तो किसी ने अपना खुद का कोई blockchain startup (ब्लॉकचेन स्टार्टअप) शुरू किया है. कुल मिला कर इन लोगों ने crypto और blockchain technology के potential को समझा और इस पर काम किया. इन्होने crypto ecosystem को मजबूत बनाने का काम किया. आप यह भी कह सकते है कि ये लोग early crypto adoptors थे.

World’s top 10 crypto billionaires कौन है ?

Forbs ने List of world’s top 10 crypto billionaire को जारी कर दिया है. आइये जानते हैं उनके बारे में और जानते हैं कि उन्होंने कैसे इतना पैसा कमाया ?

1. Changpeng Zhao ( चांगपेंग झाओ, CZ )

ऐसा कोई crypto lover या cryto investor नहीं होगा जिन्होंने Binance क्रिप्टो एक्सचेंज के बारे में नहीं सुना होगा. चांगपेंग झाओ ट्रेडिंग वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज, Binance के founder हैं.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, जनवरी 2022 में झाओ की कुल संपत्ति $96 बिलियन थी.
Changpeng Zhao 13 साल की उम्र में चीन से आकर कनाडा में बस गए थे. एक वक़्त था जब वे मैक्डोनाल्ड में बर्गर बेचा करते थे. इन्होने अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए रात में पेट्रोल पंप पर भी काम किया था. वे बिटकॉइन के प्रति इतने क्रेजी थे कि इसे खरीदने के लिए 2014 में अपना शंघाई वाला घर बेच दिया था.

Binance में अकाउंट कैसे बनाये ? Binance में ट्रेडिंग कैसे करें ?

Binance विश्व का सबसे बड़ा और ट्रस्टेड क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है. इस पर रोज लाखों लोग ट्रेडिंग करते हैं. यह पूरी तरह सेफ और सिक्योर भी है. Binance में अपना अकाउंट बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

Crypto Billionaire and Binance Founder
Changpeng Zhao

Image Source: Igaming
NameChangpeng Zhao
Forbs 2022 crypto billionaire ranking1st
कुल घोषित संपत्ति (Net Worth)$65 बिलियन
आय के साधन (Source of Wealth)Binance exchange
Binance कब लॉन्च हुआ था ?
Binance exchange launch date
जून 2016
नागरिकताकनाडा
Binance CEO Changpeng Zhao Bio Data

RELATED : कैसे एक College dropout ने Ethereum blockchain का आविष्कार किया ?

2. Sam Bankman-Fried ( सैम बैंकमेन-फ्राइड )

ये पॉपुलर cryptocurrency exchange FTX के फाउंडर हैं. इन्होने MIT से अपनी ग्रेजुएशन पूरी किया है और 2019 में इन्होने FTX को लॉन्च किया था.

FTX दूसरे cryptocurrency exchange से काफी अलग सर्विसेज अपने users को देता है जैसे advance trading options. आप FTX में margin and futures की भी ट्रेडिंग कर सकते हैं. FTX market leading liquidity के लिए भी जाना जाता है.

फ़ोर्ब्स के अनुसार इनकी कुल संपत्ति $24 billion है.

FTX exchange founder : Sam Bankman-Fried Image source : Coincu
NameSam Bankman-Fried ( सैम बैंकमेन-फ्राइड )
Forbs 2022 crypto billionaire ranking2nd
कुल घोषित संपत्ति (Net Worth)$24 billion
आय के साधन (Source of Wealth)FTX crypto exchange
FTX कब लॉन्च हुआ था ? (FTX exchange launch date)8 May, 2019
नागरिकताकैलिफोर्निआ (California)
FTX Founder Sam Bankman-Fried Bio Data

RELATED : CoinMarketCap वेबसाइट का मालिक कौन है ? यह कहाँ की कंपनी है? CoinMarketCap हर रोज कितना कमाती है ?

3. Brian Armstrong (ब्रायन आर्मस्ट्रांग)

Brian Armstrong Coinbase के founder और CEO हैं. इन्होने अप्रैल 2021 में Coinbase को $100 बिलियन वैल्यूएशन के साथ डायरेक्ट लिस्टिंग किया और इसके साथ ही यह पब्लिक कंपनी बन गयी. क्रिप्टो मार्किट के bearish sentiment के कारण Coinbase के वैल्यूएशन में काफी कमी आयी है लेकिन फिर भी इसमें 19% के हिस्सेदारी के कारण ये फ़ोर्ब्स के नंबर 3 पोजीशन पर हैं.

जिस प्रकार स्टीव जॉब्स की पहचान एक plain turtle t-shirt और round shape वाला चश्मा था उसी तरह इनकी पहचान है एक plain t-shirt और plain head.

Coinbase founder Brian Armstrong Image Credit Crypto News
NameBrian Armstrong (ब्रायन आर्मस्ट्रांग)
Forbs 2022 crypto billionaire ranking3rd
कुल घोषित संपत्ति (Net Worth)$ 6.6 billion
आय के साधन (Source of Wealth)Coinbase Exchange
Coinbase कब लॉन्च हुआ था ? (Coinbase exchange launch date)October, 2012
नागरिकताअमेरिका
Coinbase Founder Brian Armstrong Bio Data

RELATED : Crypto में HODL, FUD और DApp का क्या अर्थ है ?

4. Gary Wang (गैरी वांग)

गैरी वांग FTX crypto exchange के co-founder और Chief technology officer हैं. Wang ने 2019 में सैम बैंकमेन-फ्राइड के साथ FTX को लांच किया था. इनके पास FTX के 16% हिस्सेदारी है और लगभग $600 मिलियन के FTX tokens भी है. FTX शुरू करने से पहले वांग गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, जहां उन्होंने ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म Google Flights बनाने में मदद की थी.

Gary Wang मीडिया लाइमलाइट से दूर रहते हैं और इन्हें लो प्रोफाइल रहना पसंद है.

FTX Exchange Co-founder and CTO Gary Wang
Image credit Crunchbase
NameGary Wang (गैरी वांग)
Forbs 2022 crypto billionaire ranking4th
कुल घोषित संपत्ति (Net Worth)$5.9 billion
आय के साधन (Source of Wealth)FTX में 16% हिस्सेदारी और FTX tokens
FTX कब लॉन्च हुआ था ? (FTX exchange launch date)8 May, 2019
नागरिकताअमेरिका
FTX Co-Founder Gary Wang Bio Data

5. Chris Larsen (क्रिस लार्सन)

क्रिस लार्सन ब्लॉकचेन कंपनी Ripple के सह-संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष हैं. Ripple का native token XRP है और यह वर्तमान में 8वीं सबसे बड़ी cryptocurrency है.

Ripple के साथ एक विवाद भी जुड़ा हुआ है और वह यह है कि Securities and Exchange Commission (SEC) ने 2020 में इसपर एक lawsuit फाइल किया है. उनका कहना है कि Ripple ने जो अपना ICO (Initial Coin Offering) निकाला था वह कानून के दायरे में नहीं था. SEC ने यह भी आरोप लगाया है कि Ripple ने unregistered securities को भी बेचा है. लेकिन लार्सन और रिपल ने गलत काम करने से इनकार किया है. उनका कहना है कि उन्होंने जो भी किया वह कानून के दायरे में रहकर ही किया है.

Chris Larson Founder of Ripple Blockchain Image Source : thetradable
NameChris Larsen (क्रिस लार्सन)
Age (उम्र)61 साल
Forbs 2022 crypto billionaire ranking5th
कुल घोषित संपत्ति (Net Worth)$4.3 billion
आय के साधन (Source of Wealth)Ripple (XRP)
XRP कब लॉन्च हुआ था ? (XRP launch date)2012
नागरिकताअमेरिका
Ripple Founder Chris Larsen Bio Data

6 और 7. Tyler and Cameron Winklevoss ( टेलर और केमरॉन विंकॉलवॉस )

अगर आपने मार्क जुकरबर्ग वाली The Social Network हॉलीवुड फिल्म देखी होगी तो आपको याद होगा कि उस फिल्म में दो भाई भी थे जिन्होंने जुकरबर्ग पर lawsuit फाइल किया था और इस दावे के लिए फेसबुक ने इन्हें $65 million दिया था ताकि वे फेसबुक पर अपने दावे को छोड़ दे.

इस पैसे को उन्होंने बिटकॉइन में लगाया था. इन दोनों भाइयों ने 2012 से बिटकॉइन समेत अन्य cryptocurrencies में इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया था. इन्वेस्टमेंट के अलावा इन्होने Gemini नाम से एक क्रिप्टो एक्सचेंज बनाया. इसे अलावा इन्होंने digital art auction platform Nifty Gateway भी बनाया जिससे इन्हें पिछले साल काफी मुनाफा हुआ था.

दोनों भाइयों की कुल नेट वर्थ $4 billion + $4 billion यानी total $8 billion है.

Gemini founders : Tyler Winklevoss and Cameron Winklevoss Image source Boston Magazine
NameTyler Winklevoss , Cameron Winklevoss
Forbs 2022 crypto billionaire ranking6th and 7th क्रमशः
कुल घोषित संपत्ति (Net Worth)$4 billion each
आय के साधन (Source of Wealth)Crypto में निवेश , जैमिनी क्रिप्टो एक्सचेंज और Nifty Gateway से आय
Gemini कब लॉन्च हुआ था ? (Gemini exchange launch date)2014
नागरिकताअमेरिका
Gemini Founder Tyler and Cameron Winklevoss brothers Bio Data

RELATED : NFT (एनएफटी) क्या है ? एक Simple सी NFT करोड़ों में क्यों बिकती है ?

8. Song Chi-hyung (सांग ची-ह्युंग)

Song Chi-hyung दक्षिण कोरिया के प्रमुख cryptocurrency exchange Upbit के फाउंडर हैं. Upbit Dunamu के द्वारा operate किया जाता है और वे इसके फाउंडर और चेयरमैन भी हैं. South Korea का crypto market $46 billion का है और वे इसे dominate करते हैं. Upbit की parent company Dumanu Inc में इनका हिस्सा लगभग 25% है जिसका मूल्य पिछले नवंबर में 17 बिलियन डॉलर था.

Upbit founder : Song Chi-hyung Image credit : fortune
NameSong Chi-hyung (सांग ची-ह्युंग)
Forbs 2022 crypto billionaire ranking8th
कुल घोषित संपत्ति (Net Worth)$3.7 billion
आय के साधन (Source of Wealth)Founder of Dumanu Inc and Upbit. 25% Stake in Dunamu
Upbit कब लॉन्च हुआ था ? (Upbit exchange launch date)2017
नागरिकतादक्षिण कोरिया
Upbit founder Song Chi-hyung Biodata

9. Barry Silbert (बैरी सिलबर्ट)

Barry Silbert प्रसिद्द investment group Digital Currency Group के फाउंडर हैं. यह ग्रुप $28 billion से भी ज्यादा के क्रिप्टो एसेट्स को मैनेज करती है जिसमे क्रिप्टो न्यूज़ कंपनी CoinDesk भी शामिल है. Digital Currency Group ने 200 से भी ज्यादा crypto startups में निवेश किया है.

Digital Currency Group founder : Barry Silbert Image source : EmoryBusiness
NameBarry Silbert (बैरी सिलबर्ट)
Forbs 2022 crypto billionaire ranking9th
कुल घोषित संपत्ति (Net Worth)$3.2 billion
आय के साधन (Source of Wealth)Digital Currency Group
Digital Currency Group कब लॉन्च हुआ था ?
(Digital Currency Group launch date)
2015
नागरिकताअमेरिका
Digital Currency Group founder Barry Silbert Biodata

10. Jed McCaleb (जेड मैककेलेब)

Jed McCaleb cryptocurrency Steller के founder और chief technical officer हैं लेकिन मैककेलेब ने अपना अधिकांश पैसा रिपल लैब्स और XRP से बनाया है. इन्होने लार्सन के साथ मिलकर 2012 में Ripple की शुरुआत किया था लेकिन इनकी लार्सन और दूसरे टीम मेंबर्स से जमी नहीं और वे 2013 में रिप्पल से अलग हो गए. Stake के रूप में इन्हें रिप्पल कोइन्स (XRP) मिले थे जिसे इन्होंने बेच कर काफी पैसा कमाया.

Steller Coin founder : Jed McCaleb Image source : Duniafintech
NameJed McCaleb (जेड मैककेलेब)
Forbs 2022 crypto billionaire ranking10th
कुल घोषित संपत्ति (Net Worth)$2.5 billion
आय के साधन (Source of Wealth)Ripple और Steller
Steller कब लॉन्च हुआ था ?
(Steller Coin launch date)
31 July, 2014
नागरिकताअमेरिका

कैसे इन्होंने क्रिप्टो से कम समय में सबसे ज्यादा पैसा कमाया ?

अगर आप इनलोगों के बारे में गौर करेंगे तो आप पाएंगे कि इन्होंने क्रिप्टो में ट्रेडिंग कर के इतना ज्यादा पैसा नहीं बनाया है बल्कि क्रिप्टो और ब्लॉकचेन से सम्बंधित एक कंपनी बनाई और उससे लाखों करोड़ों को serve किया. इनके प्रोडक्ट्स को लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं. यही इनके अमीर बनने का राज है. इन्होंने किसी न किसी रूप में क्रिप्टो और ब्लॉकचेन इंडस्ट्री को मजबूती प्रदान किया है और क्रिप्टो इन्वेस्टर्स के जीवन में वैल्यू ऐड किया है.

World’s Youngest Crypto Billionaire का क्या नाम है ?

Changpeng Zhao ( चांगपेंग झाओ, CZ )

Binance Crypto Exchange किसने बनाया है ?

Changpeng Zhao (चांगपेंग झाओ) ने

Forbs के Crypto Billionaire 2022 के लिस्ट में नंबर 1 पर कौन है ?

Changpeng Zhao (चांगपेंग झाओ)

FTX Exchange के फाउंडर कौन हैं ?

Sam Bankman-Fried ( सैम बैंकमेन-फ्राइड ) और Gary Wang (गैरी वांग)

Coinbase Exchange का फाउंडर कौन हैं ?

Brian Armstrong (ब्रायन आर्मस्ट्रांग)

Ripple का फाउंडर कौन हैं ?

Chris Larsen (क्रिस लार्सन)

Gemini Crypto Exchange के फाउंडर कौन हैं ?

Tyler and Cameron Winklevoss ( टेलर और केमरॉन विंकॉलवॉस )

Upbit Exchange के फाउंडर कौन हैं ?

Song Chi-hyung (सांग ची-ह्युंग)

Digital Currency Group के फाउंडर कौन हैं ?

Barry Silbert (बैरी सिलबर्ट)

Steller Coin के फाउंडर कौन हैं ?

Jed McCaleb (जेड मैककेलेब)

इस लिस्ट से आपको यह पता चल गया होगा कि क्रिप्टो इंडस्ट्री कितना ज्यादा rewarding है. इन लोगों ने अपने प्रोडक्ट्स से इस इंडस्ट्री को मजबूती प्रदान किया और इसके बदले में इन्होंने ढेर सारा पैसा कमाया.

आप भी क्रिप्टो से पैसा कमा सकते हैं अगर आप जानते हैं कि इसमें इन्वेस्ट करने का सही तरीका क्या है ? हमने अपने लेख में बताया है कि SIP के माद्यम से क्रिप्टो में कैसे इन्वेस्ट करें. क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने का सही तरीका SIP यानि Systematic Investment Plan है. इससे आप loss से बच सकते हैं और ज्यादा profit कमा सकते हैं. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके details में जानें :

RELATED : Crypto SIP क्या है ? Crypto में निवेश का सही तरीका क्या है ?

3 thoughts on “विश्व के 10 ऐसे लोग जिन्होंने बहुत कम समय में क्रिप्टो से बेशुमार पैसा कमाया (Top 10 crypto billionaires list of 2022)”

Leave a Comment