Crypto terminology | FUD meaning in Hindi| HODL meaning in Hindi | Bitcoin meaning | Altcoin kise kahte hain | Meme Coin kise kahte hain |
Table of Contents
क्या आपको पता है कि HODL और DApp का क्या अर्थ है ? क्या आपको पता है कि जब कोई क्रिप्टो ट्रेडर कहता है कि अभी मार्किट में FUD चल रहा है तो इसका क्या अर्थ है ? हम सब बिटकॉइन के बारे में जानते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि Altcoin किसे कहते है ? कॉइन और टोकन में क्या अंतर है ?
आज हम क्रिप्टो और क्रिप्टो ट्रेडिंग से सम्बंधित सारे टर्म्स के बारे में जानेंगे. शुरू करते हैं कॉइन से सम्बंधित प्रचलित शब्दों से.
Crypto Coin Terminology
Bitcoin, Ethereum, Doge coin आदि Coins ya currency कहलाते हैं लेकिन Uniswap, Mana, Chainlink, Shiba INU, KuCoin , BAT आदि token कहलाते हैं। आइये डिटेल में इसके बारे में जानते हैं …
कॉइन और टोकन में क्या अंतर है ?
Coin किसे कहते हैं : कोई भी cryptocurrency जिसका अपना खुद का ब्लॉकचैन होता है यानि जो खुद के ब्लॉकचैन पर बना होता है उसे कॉइन कहते हैं। बिटकॉइन या एथेरेयम अपने खुद के ब्लॉकचैन पर बने हुए हैं इसलिए इसे कॉइन या करेंसी कहा जाता है.
Token किसे कहते हैं :– कोई भी cryptocurrency जो पहले से मौजूद किसी ब्लॉकचेन पर बनाया गया हो उसे टोकन कहते हैं। इसका खुद का कोई ब्लॉकचेन या टेक्नोलॉजी नहीं होती है। जैसे Uniswap एथेरेयम ब्लॉकचेन पर बना हुआ है इसलिए इसे कॉइन नहीं बल्कि टोकन कहा जाता है.
Coin और Token को कैसे पहचाने ?
Coin Market Cap कि मदद से इसे पहचानना आसान है.
- सबसे पहले आप गूगल में Coin Market Cap type किजिये.
- कॉइन माइकर्ट कैप के वेबसाइट पर जाने के बाद आपको उसपर लिस्ट किये गए सारे coins आपको मिल जायेंगे.
- इसके बाद आपको जिस किसी भी कॉइन के बारे में जानना हो उसपर क्लिक कीजिये.
- यहाँ आपको ठीक Uniswap के नीचे लिखा दिख जायेगा कि यह कॉइन है या टोकन। यहाँ Uniswap के नीचे टोकन लिखा हुआ दिख रहा है यानी कि यह एक टोकन है. नीचे स्क्रीनशॉट में देखें.

Bitcoin और Altcoin में क्या अंतर है ?
Bitcoin : यह खुद के ब्लॉकचेन पर बना एक decentralized cryptocurrency है. आप इसे एक डिजिटल करेंसी भी कह सकते हैं. 1 Bitcoin = 10,00,00,000 Satoshi होता है, यानी बिटकॉइन की सबसे छोटी इकाई को सतोशी कहते हैं. सभी cryptocurrency में इसका market cap सबसे ज्यादा है.
Satoshi Nakamoto नामक एक क्रिप्टोग्राफर ने बिटकॉइन को 2008 में बनाया था लेकिन open Source Software के रूप में इसे 2009 में launch किया गया था.
Altcoin : बिटकॉइन के अलावे जितने भी coins हैं वे सारे altcoins कहलाते हैं – जैसे Ethereum , Polymath, Binance coin, Dogecoin, WazireX इत्यादि.
RELATED : बिटकॉइन के फाउंडर Satoshi Nakamoto (सतोशी नाकामोतो) के पास कितने बिटकॉइन हैं ?
Centralised और Decentralised Coins में क्या अंतर है ?
Coins या Tokens कई तरह के होते हैं जैसे centralised coins, decentralised coins, meme coins, utility coins, stable coins etc.
यह नाम उसके ब्लॉकचेन टाइप और कॉइन यूटिलिटी के कारण दिया जाता है.
Centralised coins : वैसे क्रिप्टो कॉइन या टोकन जिनका नियंत्रण किसी व्यक्ति या किसी संस्था के हाथों में होता वे Centralised coins/Tokens कहलाते हैं. वे इसके मूल्य और सप्लाई को नियंत्रण कर सकते हैं . Centralised coin का example है – रिप्पल कॉइन.
Dcentralised coins : वैसे क्रिप्टो कॉइन या टोकन जिनका नियंत्रण किसी व्यक्ति या किसी संस्था के हाथों में नहीं होता वे Decntralised coins/tokens कहलाते हैं. इसके मूल्य को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है तथा इसपर किसी एक का नियंत्रण नहीं होता है. बिटकॉइन, Ethereum आदि Decntralised coins के उदाहरण हैं.
Meme या Shit coin किसे कहते हैं ? इसका क्या उपयोग है ? क्या इसमें निवेश करना चाहिए ?
Wikipedia के अनुसार Meme/Shit Coin की परिभाषा नीचे दी गई है : –
‘A meme coin is a cryptocurrency that originated from an Internet meme or has some other humorous characteristic.’
लेकिन हम आपको बहुत ही आसान तरीके से बताएँगे ताकि आप आसानी से समझ सकें और आपको याद भी हो जाए.
Meme, Fun या Shit coin किसे कहते हैं ?
Meme coin/ Fun Coin/ Shit Coin : Meme coin को फन कॉइन या शीट कॉइन भी कहा जाता है। इसे बनाने का कोई खास मकसद नहीं होता है. वे एक फन कॉइन के रूप में बनाये गए होते हैं. आप समझिये कि बस टाइमपास के लिए. उदाहरण के तौर पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर Billy Markus और Jackson Palmer ने मजाक मजाक में Dogecoin को 2013 में बनाया था. उन्होंने इसे सिर्फ इसलिए बनाया था ताकि इसका ट्रांसक्शन फ़ास्ट हो लेकिन इस कॉइन की कोई उपयोगिता नहीं थी. यह अलग बात है कि इस कॉइन ने कई लोगों को अमीर बना दिया है लेकिन साथ ही कई लोगों के पैसे भी डूब गए हैं.
Meme Coins की क्या विशेषता होती है ?
- इस coin की कोई खास उपयोगिता नहीं होती है.
- इसका marketcap सामान्यतः बहुत ही काम होता है.
- इसके मूल्य में बहुत ही ज्यादा उतार चढ़ाव होता रहता है.
- इस कॉइन में scam होने के chances ज्यादा होते हैं.
- कोई भी व्यक्ति किसी भी नाम का कॉइन बना कर एक्सचेंज में लिस्ट कर सकता है. जैसे कोई व्यक्ति बिटकॉइन के नाम का कोई कॉइन बना दे तो यह मीम कॉइन ही माना जायेगा.
क्या Meme Coin में निवेश करना चाहिए ?
अब तक आपको पता चल गया होगा कि मीम कॉइन क्या है (meme coin kya hai) और इसकी विशेषता क्या है. मीम कॉइन में निवेश High Risk High Reward वाला होता है. आपको मीम कॉइन में निवेश से बचना चाहिए और सिर्फ अच्छे कॉइन में रिसर्च कर के ही निवेश करना चाहिए. मीम कॉइन बना कर इन्वेस्टर्स को scam करना बहुत ही ज्यादा आम हो गया है. लोग हाई रिवॉर्ड के लालच में इसमें निवेश करते हैं और फिर उनका पुरा पैसा डूब जाता है.
कौन कौन से कॉइन Meme Coins हैं ?
Dogecoin, Safemoon, Safemoon INU, Safemarsh, Shiba INU, Dogelon Mars, Pitbull, Monacoin, Baby Doge Coin आदि Meme Coins के उदाहरण हैं.

Stable Coin क्या होता है ? Stable Coin किसे कहते हैं ? Stable Coin की क्या उपयोगिता है ?
Stable Coin भी एक प्रकार की डिजिटल करेंसी होती है। अन्य cryptocurrency के मूल्य में काफी उतार चढ़ाव होता रहता है लेकिन इसका मूल्य स्थिर होता है इसीलिए इसे स्टेबल कॉइन कहा जाता जाता है.
Stable Coin की क्या उपयोगिता है ?
जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि cryptocurrency के मूल्य में काफी उतार चढ़ाव होता रहता है. निवेशकों को इस उतार चढ़ाव में लॉस से बचाने में ये coins बड़ी भूमिका निभाते हैं. ये एक तरह से फ़िएट (fiat) करेंसी जैसे काम करते हैं. इसकी मदद से आप कोई अन्य coins भी खरीद सकते हैं.
Stable Coin के उदाहरण
List of Stable Coin 2022 नीचे है :
- Tether (USDT)
- USD Coin (USDC)
- Dai (DAI)
- Binance USD (BUSD)
- Pax Dollar (USDP)
- TrueUSD (TUSD) एवं
- Digix Gold Token (DGX) आदि Stable Coinके उदाहरण हैं.
HODL का क्या अर्थ है ?
HODL का fullform है : Hold For Dear Life. इसका मतलब है कि क्रिप्टो में इंस्टेंट मुनाफा या ट्रेडिंग करने के बदले उसे लम्बे समय तक होल्ड कर के रखो , इसका प्राइस बढ़ेगा होगा. हमारे यहाँ यानि भारत में इसे ही “सब्र का फल मीठा होता है” कहते हैं.
दरअसल 2013 में एक यूजर ने बिटकॉइन फोरम में इस शब्द को टाइप किया था. उस समय से यह शब्द प्रचलन में आ गया है.
FUD का क्या अर्थ है ?
FUD का fullform है :Fear, Uncertainty and Doubt.
FUD आम तौर पर नकारात्मक और संदिग्ध या झूठी जानकारी का प्रसार करके लोगों के विचारों को प्रभावित करने की रणनीति है. भ्रामक जानकारियों और गलत तथ्यों को फैलाकर लोगों में डर और असुरक्षा की भावना का प्रसार किया जाता है.
सामान्यतः FUD के कारण क्रिप्टो मार्किट में एक गिरावट देखी जाती है. लोग घबराकर अपने coins sell करने लगते हैं और मार्किट bearish हो जाता है.
DApp किसे कहते हैं ?
Decentralized Applications को DApp कहा जाता है. जैसे PancakeSwap एक DApp है. यहाँ आप बिना किसी mediator के अपने coins को बेच और खरीद सकते हैं.ये ब्लॉकचेन पर चलने वाले ऍप्लिकेशन्स होते हैं.
FAQ
Utility Coins कौन से हैं ?
Ethos, Steem, BAT, Siacoin इत्यादि.
Security Coins कौन से हैं ?
Polymath, Swarm, Corl, Harbor इत्यादि.
Commodities Coins कौन से हैं ?
Ethereum, Lisk, EOS, NEO इत्यादि.
Meme Coin किसे कहते हैं ?
जिस कॉइन को फन के लिए बनाया गया हो और जिसकी कोई उपयोगिता न हो. इस कॉइन की marketcp बहुत ही कम होती है.
HODL का क्या अर्थ है ?
Hold For Dear Life.
FUD का Fullform क्या है ?
Fear, uncertainty and doubt.
2 thoughts on “Crypto में HODL, FUD और DApp का क्या अर्थ है ?”