क्रिप्टो वर्ल्‍ड ट्रेडिंग (Crypto World Trading)ने किया 250 करोड रूपये का स्कैम. जानिए स्कैम को कैसे पहचानें!

अम्बाला (हरियाणा) में क्रिप्टो निवेशकों से करीब 300 करोड़ रूपये ठग लेने का मामला प्रकाश में आया है. निवेशकों के अनुसार, क्रिप्टो वर्ल्‍ड ट्रेडिंग (Crypto World Trading) कंपनी ने 5 महीने में मूल राशि काे करीब 2 से 3 गुणा का प्रॉफिट देने का लालच देकर सैकड़ों लोगों से करीब 250 करोड़ रुपये ठग लिए गए. निवेशकों में विश्वास बनाने के लिए कंपनी ने शुरुआत में दो-तीन महीने लोगों को रुपये भी दिए लेकिन जब कंपनी के अकाउंट में बेशुमार पैसा आ गया तो पूर्व निर्धारित प्लान के अनुसार वे परिवार सहित शहर से गायब हो गए.

अंबाला शहर के सेक्टर-8 स्थित कंपनी के बंद कार्यालय के बाहर निवेशक प्रदर्शन कर रहे हैं और वे मूल राशि को वापस करवाने केलिए एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा से अनुरोध कर रहे हैं.

इस तरह के स्कैम में लोग कैसे फंस जाते हैं और एक निवेशक के तौर पर आपको क्या सावधानियां रखनी चाहिए ?

Crypto Scam In India : भारत में इस तरह के क्रिप्टो स्कैम बहुत बढ़ गए हैं. इस स्कैम के मूल जड़ में है निवेशकों के मन में लालच और लालच में आकर Quick Money कमा लेना.

एक क्रिप्टो निवेशक के तौर पर आपको समझाना होगा कि क्रिप्टो Easy Money नहीं है या कोई और ऐसी प्लान जो आपके पैसे कुछ ही महीनों में दुगुना और चार गुना कर दे इनसे आपको बचना चाहिए.

इस तरह के कई स्कैम पहले भी हुए हैं लेकिन लालच में आकर और अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के बातों में आकर लोग अपने पैसे गंवा देते हैं.

क्रिप्टो वर्ल्‍ड ट्रेडिंग (Crypto World Trading) कंपनी क्या करती थी ? क्रिप्टो वर्ल्‍ड ट्रेडिंग का प्लान क्या था ? (What was the plan of crypto world trading?)

नीचे दिया गया फोटो क्रिप्टो ट्रेडिंग इंडिया के PDF से लिया गया है.

Crypto World Trading Plan
  1. $25 यानी 2000 (80x 25) रूपये का प्लान : अगर आप $25 से यानी ₹2000 से अपनी आईडी लगाते थे तो आपको हर रोज 1.5% का ROI मिलता था यानी कि ₹30 हर रोज 120 दिनों तक मिलता था. सैटरडे और संडे को आपको पैसा नहीं मिलता था यानी कि 1 सप्ताह में 5 दिन आपको ₹30 मिलते थे यानी 5 दिन में आपको 150 रुपए मिलते थे. 2000 रुपए के निवेश पर कंपनी आपको 30 x 120 = 3600.00 रूपये return का दावा करती थी.
  2. $50 यानी 4000 (80x 40) रूपये का प्लान : इस प्लान में कंपनी आपको 60 रूपये 120 दिनों तक return का दावा करती थी. जितना ज्यादा रूपये का निवेश उतना ज्यादा लाभ का दावा किया जाता था. 4000 रुपए के निवेश पर कंपनी आपको 60 x 120 = 7200.00 रूपये return का दावा करती थी.

Crypto World Trading ने 2000 रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक के निवेश का प्लान बना रखा था.

इस तरह के स्कैम में लोग कैसे फंस जाते हैं ?

जल्दी पैसे कमाने का लालच : जल्दी पैसा कमाने और अपने पैसे को 2 गुना – 4 गुना करने के लालच में लोग इस तरह के प्लान में निवेश करते हैं.

लोग यह भी मान कर चलते हैं कि क्या हुआ अगर कंपनी 1 साल तक भी चल गई तो हमारे पैसे तो डबल हो गए 6 महीने में. यह सोचकर भी कई बार लोग इसमें पैसे लगा देते हैं और कई बार यह भी होता है कि कंपनी साल भर के बदले 4 महीने में ही गायब हो जाती है.

कमीशन कमाने का लालच : इस तरह की कंपनियां दावा करती हैं कि अगर आप किसी से इन्वेस्टमेंट करवाते हैं तो आपको एक कमीशन मिलेगा. लोग यह कमीशन कमाने के लालच में अपने फ्रेंड्स और रिश्तेदारों को इन्वेस्टमेंट करने के लिए दबाव डालते हैं या फिर उन्हें कन्विंस कर लेते हैं. उन्हें बताया जाता है कि अगर आप इस तरह के प्लान में पैसे निवेश करते हैं तो कुछ ही महीनों में आपके पैसे दो गुना 4 गुना 5 गुना भी हो सकते हैं

कई बार लोग अपने दोस्तों की बातों में और अपने रिलेटिव की बातों में आकर भी पैसा लगा देते हैं और इस कारण हर एक दूसरे को बताने के कारण यह मार्केट में बहुत तेजी तेजी से फैल जाता है.

One Coin क्रिप्टो स्कैम (One coin crypto scam by Ruja Ignatova)

Ruja Ignatova नामक एक बुल्गारियन महिला ने भी वनकॉइन (One Coin) के नाम पर हजारों करोड़ रुपए का बिटकॉइन फर्जीवाड़ा किया था. इस कॉइन को बिटकॉइन किलर कह कर मार्केट में प्रचारित किया गया था. कंपनी पर विश्वास कर लोगों ने इसमें निवेश किया और एक दिन अचानक कंपनी और रुजा दोनों गायब हो गई और आज तक वह गायब ही है.

लेकिन निवेशकों ने इससे क्या सबक सीखा ? शायद कुछ नहीं. इसीलिए इस तरह के स्कैम रोज हो रहे है लोग अपने पैसे गंवा रहे है.

Conclusion

पैसे डबल करने वाले किसी भी प्लान में इन्वेस्ट न करें यह स्कैम हो सकता है.

अगर आपको पैसे निवेश करने ही हैं तो आपको अच्छे प्रोजेक्ट्स में करना चाहिए. आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते हैं. आप टॉप क्रिप्टोकरेंसी में जिसका प्रोजेक्ट अच्छा हो , उसमें निवेश कर सकते है. लेकिन निवेश से पहले खुद रिसर्च जरूर कर लें.

FAQ :

क्रिप्टो वर्ल्‍ड ट्रेडिंग ने कितने रुपयों का Scam किया है ?

लगभग 250 करोड रूपये.

क्रिप्टो वर्ल्‍ड ट्रेडिंग का वेबसाइट क्या है ?

www.cryptoworldtrading.in

Crypto Queen किसे कहा जाता है ?

Ruja Ignatova को.

Ruja Ignatova ने किस कॉइन को लांच किया था ?

One Coin को.

Ruja Ignatova ने One Coin के जरिये कितने रुपयों का Scam किया था ?

$4 billion का .

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment