(What is crypto SIP? Crypto SIP kya hai? How to make money with Crypto SIP? Full form of SIP. SIP in crypto | Crypto SIP Tips 2022)
Table of Contents
SIP का फुल फॉर्म है Systematic Investment Plan. Crypto में SIP ठीक उसी तरह से है जैसे कोई निवेशक किसी म्युचुअल फंड या इक्विटी फंड में निवेश करता है.
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान : जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि किसी खास सिस्टम या रणनीति के तहत या एक विशेष प्लान के तहत किसी चीज में निवेश करना.
Crypto SIP क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने का एक systematic और disciplined तरीका है जिससे आप क्रिप्टो के वोलेटाइल मार्केट में भी अपने loss को कम कर सकते हैं और एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान के साथ एक अच्छा प्रॉफिट earn कर सकते हैं.
क्या क्रिप्टो में SIP के माध्यम से करोड़पति बना जा सकता है ? (Can one become a millionaire in crypto through SIP?)
अगर आप क्रिप्टो में एक Disciplined way में SIP के माध्यम से निवेश करते हैं तो करोड़पति बना जा सकता है। हम यहां DOGECOIN का उदाहरण लेते हैं। साल 2017 के शुरुआत में इसका मूल्य $0.0002 था, जबकि आज इसके एक कॉइन का मूल्य $0.14 है, यानी कि 636 गुना से भी ज्यादा का प्रॉफिट इस कॉइन ने अपने निवेशकों को दिया है.
अगर आपने 50 रुपए रोज के हिसाब से इसमें पैसे इन्वेस्ट किए होते तो आज कुल 50×30 = 1500 रुपए महीने के हिसाब से 1500 x 60 (5 साल) यानि 90000 रुपए का निवेश किया होता तो आज आपके 90000 रुपए 10000000 रुपए से भी ज्यादा हो गए होते.
SIP Calculation कैसे करें ? (How to do SIP calculation)
यह बहुत आसान है । इसे ऐसे समझें :
एक दिन में निवेश = 50 रुपए
एक महीने में निवेश = 50 x 30 = 1500 रुपए
1 साल में कुल निवेश = 1500 x 12 = 18,000 रुपए
5 साल में कुल निवेश = 18000 x 5 = 90,000 रुपए
यहाँ हमने 5 सालों में कुल 90,000 रूपये का निवेश Dogecoin में किया है.
90,000 रुपए के निवेश पर 5 सालों में Dogecoin ने कितना प्रॉफिट दिया ? (How much profit did Dogecoin give in 5 years on an investment of Rs 90,000?)
अब देखते हैं कि हमें इन 5 सालों में कितने रूपये का प्रॉफिट हुआ है। 1 जनवरी 2107 को Dogecoin का price $0.0002255 था.

31 दिसंबर 2021 में Dogecoin का प्राइस $0.0002255 से बढ़कर $0.171 हो गया था.

यानि कुल 578 गुना का प्रॉफिट dogecoin ने इन 5 सालों में अपने निवेशकों को दिया है.
आपको बता दूँ कि 30th June 2022 को dogecoin ka price $ 0.6791 था लेकिन इसका All time high (ATH) $0.7376 का गया था.
Coin Market Cap के अनुसार इसने अभी तक 12053.2% का Return on Investment (ROI) दिया है.
क्रिप्टो SIP कैलकुलेटर क्या है और इसे कैसे उपयोग करें ? How to use Crypto SIP Calculator?
Crypto SIP कैलकुलेटर एक tool है जिसकी मदद से कोई इन्वेस्टर एसआईपी के जरिए अपने crypto निवेश में रिटर्न का एक आइडिया ले सकता है. इसके माध्यम से वह जान सकता है कि इन्वेस्टमेंट पर उसे कितना प्रॉफिट होगा.
Crypto SIP Calculator का उपयोग कैसे करें ? (Crypto SIP calculator ka upyog kaise karen?)
इसे उपयोग करना बहुत ही आसान है। आप सिर्फ 4 steps में जान सकते हैं कि आपका Return on Investment (ROI) कितना होगा.
Step 1 : सबसे पहले आप हर महीने जितनी राशि निवेश करना चाहते हैं उसे दर्ज करें.
Step 2 : जितने समय के लिए निवेश करना चाहते हैं उसे दर्ज करें.
Step 3 : आप हर सप्ताह निवेश कारण चाहते हैं या महीने में एक बार , इसे दर्ज करें.
Step 4 : फाइनल रिजल्ट प्राप्त करें.
Crypto SIP Calculator आपको गूगल पर मिल जायेगा. आप इसे free में और आसानी से उपयोग कर सकते हैं.
क्रिप्टो में SIP करने से पहले आपको किन सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए ? (What precautions should you keep in mind before doing SIP in crypto?)
अगर आप इतना पढ़ने के बाद इस कॉइन या किसी अन्य कॉइन में इन्वेस्ट करने का प्लान बना लिए हैं तो थोड़ा रुकिए. क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट को एक रिस्की इन्वेस्टमेंट माना जाता है। इसकी तुलना में Crypto SIP ज्यादा Safe Investment हो सकता है लेकिन किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट करने से पहले आपको उस चीज की पूरी जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए. इन्वेस्टमेंट के सही तरीके के बारे में भी जानना जरूरी है जिसकी चर्चा हम यहाँ विस्तार से करेंगे ताकि आपका रिस्क कम हो.
सबसे पहले हम जानेंगे कि इसमें हम इन्वेस्टमेंट कैसे कर सकते हैं, इसका प्रोसेस क्या है ?
क्रिप्टो में हम किस प्रकार से SIP कर सकते हैं ?
Crypto में आप Mutual Fund की तरह ही Daily, Weekly, Monthly और Quarterly Investment कर सकते हैं.
क्रिप्टो में SIP कितने तरह से कर सकते हैं ?
क्रिप्टो में SIP आप मुख्यतः 2 तरीके से कर सकते हैं :
Manual Investment एवं Automatic Investment
(i) Manual Investment : मान लेते हैं कि आपने यह तय किया है कि हर महीने की 5 तारीख को आप किसी कॉइन में ₹1000 निवेश करेंगे तो आप हर महीने के 5 तारीख को ₹1000 का वह कॉइन खरीद कर अपने वॉलेट में रख लेंगे. यह प्रक्रिया आप खुद करते हैं और आपको तारीख याद रखना होता है.
(ii) Automatic Investment : कई सारे क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज और वॉलेट्स अपने यूजर्स को ऑटो एसआईपी इन्वेस्टमेंट की फैसिलिटी भी देते हैं जैसे कि Binance Exchange. यहाँ आप अपना खुद का एक प्लान बनाते हैं.
मान लेते हैं कि आपने यह तय किया है कि हर महीने के 5 तारीख को आप ₹1000 BNB यानी कि Binance Coin में निवेश करेंगे तो आप Date, Time और Amount (जितने का आपको कॉइन खरीदना है) तय करके एक प्लान क्रिएट कर लिया. अब आपको कुछ नहीं करना है . हर महीने के 5 तारीख को एक नियत समय पर ₹1000 का BNB Coin खरीद कर आपके Wallet में जमा हो जाएगा. इसमें आपको बस एक बार सारा सेटिंग करना होता है, बाकी काम Binance का सॉफ्टवेयर खुद कर देता है. अगर आप बाद में इस सेटिंग में कुछ चेंज या बदलाव करना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकते हैं.
Crypto SIP के फायदे | Crypto SIP ke fayde |(Benefits of crypto SIP)
- कम रिस्क और ज्यादा रिटर्न.
- SIP से एक बार में आपके जेब ऊपर असर नहीं पड़ता है.
- Rupee Cost Average के कारण loss कम होता है.
- SIP में आप कभी भी इनवेस्ट कर सकते हैं, जब भी आप के पास पैसा हो या फिर जब आपको लगे कि मार्केट dump है , तो आप लो कॉस्ट में coin खरीद सकते हैं.
- आप किसी भी वक्त अपने coins को sell कर के लिए fiat currency में उसे कन्वर्ट करवा सकते हैं.
- आपके कॉइन का नियंत्रण आपके ही हाथों में होता है.
क्रिप्टो एसआईपी में Risk Minimise कैसे करें ? How to Minimize Risk in Crypto SIP ? Crypto SIP me risk minimise kaise karen?
सही समय और सही कॉइंस में इन्वेस्ट करना क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट का सही तरीका होता है लेकिन यह कहना मुश्किल होता है कि सही वक्त कब होता है और सही कॉइन कौन सा है. जैसा कि मैंने ऊपर शुरू में ही बताया था कि क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट रिस्की होता है क्योंकि इसमें price fluctuations बहुत ज्यादा होता है. रातों-रात कोई coin 40% अप हो जाता है तो कोई coin 40% डाउन हो जाता है. इन सब uncertanities से बचने के लिए एसआईपी सबसे बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान माना जाता है लेकिन SIP करने के भी कुछ strategies होते हैं ताकि रिस्क कम हो और प्रॉफिट ज्यादा. अगर आप इन 3 तरीकों को समझ जाएंगे तो आपके लिए एसआईपी बहुत ज्यादा आसान हो जाएगा.
क्रिप्टो में SIP करने के 3 तरीके |Crypto me SIP karne ke 3 tarike
- Low Risk : अगर आप अपने इन्वेस्टमेंट या रुपयों पर रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो आपको सिर्फ बिटकॉइन में इन्वेस्ट करना चाहिए. जब बिटकॉइन का प्राइस बढ़ता है तो altcoins के दाम बढ़ते हैं और जब इसका दाम घटता है तो बाकी altcoins के भी दाम घट जाते हैं. बिटकॉइन का मार्केट कैप सबसे ज्यादा है. High marketcap वाले coins में invest comperatively कम risky होता है क्योंकि इसका प्राइस डंप उतनाज्यादा नहीं होता है जितना कि low marketcap वाले coins में होती है.
- Medium Risk : अगर आप प्रत्येक महीने एसआईपी में ₹1000 लगाना चाह रहे हैं तो अपने risk को मिनिमाइज करने के लिए आप अपने फंड का 50% बिटकॉइन में लगाइए एवं बाकि 50 परसेंट राशि टॉप 5 कॉइंस ( 10% राशि x 5 coins ) में लगा सकते हैं. यानि ₹500 bitcoin में और फिर 100 – 100 रूपये बाकि top 5 altcoins में. टॉप 5 altcoins कौन-कौन से हैं इसकी जानकारी आपको Coin Market Cap और Coingecko को पर मिल जाएगी.
- High Risk : यह एक high risk एवं high reward plan है. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दूँ कि अपने पैसों को लॉस से बचाना पैसे कमाने के बराबर है. इसलिए प्रॉफिट कमाने से ज्यादा जरूरी है रिस्क मैनेजमेंट एवं रिस्क मिनिमाइजेशन. अगर आप ₹1000 लगाना चाह रहे हैं तो इसका 50% यानि ₹500 बिटकॉइन में लगा दीजिए. बाकी का 25% टॉप 5 कॉइंस में और शेष 25% meme coins जैसे Dogecoin, ShibaInu, Safemoon आदि में लगा सकते हैं.
क्रिप्टो एसआईपी के लिए बेस्ट कॉइंस कौन से हैं ? crypto SIP ke liye best coins kaun se hain? (Which are the best coins for crypto SIP?)
यह बताना मुश्किल हो सकता है लेकिन फिर भी आप Bitcoin, Ethereum, Solana, FTX Token, BNB, WRR, Chainlink, Polkadot, Vechain Polygon (Matic) के बारे में विचार कर सकते हैं. इन सारे coins के प्रोजेक्ट अच्छे हैं और फ्यूचर में आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
Crypto SIP में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? (Tips for crypto SIP)
आपको Investment करते वक्त यह ध्यान रखना चाहिए कि अगर आपने तय कर लिया है कि हर महीने के 5 तारीख को ₹1000 इन्वेस्ट करना ही है तो आपको मार्केट सेंटीमेंट्स का भी ध्यान रखना चाहिए. अगर 5 तारीख के आसपास क्रिप्टो मार्केट dump हो रहा हो तो आप एक-दो दिन रुक कर भी इन्वेस्ट कर सकते हैं. इससे आपको coins और भी कम दाम पर मिल सकते हैं.
कैसे जाने कि Crypto Market Dump हो सकता है?
इसका सटीक जवाब देना मुश्किल है लेकिन कुछ उपाय एवं टूल्स हैं जिससे यह जानने में मदद मिल सकती है कि अभी मार्केट में क्या चल रहा है, अभी bullish sentiments है या फिर bearish.
Crypto Market के Sentiments को जानने के बेस्ट तरीके या Tools कौन से हैं? (What are the Best Ways or Tools to Know the Sentiments of the Crypto Market?)
नीचे कुछ websites के नाम एवं तरीके बताये गए हैं. इसका उपयोग करके आप यह जान सकते हैं कि अभी क्रिप्टो मार्केट में क्या चल रहा है.
- Coin Market Cap
- Fear and Greed Index
- Crypto Charts
- क्रिप्टो समाचार पढ़ें
- YouTube पर अपने पसंदीदा Crypto Youtubers को Follow करें और उनके टेलीग्राम चैनलों से जुड़ें।
FAQ :
एसआईपी (SIP) का full form क्या होता है?
SIP का फुल फॉर्म होता है : Systematic Investment Plan (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) यानि किसी भी चीज में एक निश्चित प्लान के तहत इन्वेस्टमेंट करना.
क्या Crypto Currency में SIP किया जा सकता है ?
जी हाँ, Crypto Currency में SIP किया जा सकता है।
क्या हम भारत में Crypto Currency में SIP कर सकते हैं ?
जी हाँ, आप भारत में भी Crypto Currency में SIP कर सकते हैं?
क्या भारत में Crypto Currency लीगल है ?
भारत में क्रिप्टो करेंसी लीगल टेंडर नहीं है यानि कि क्रिप्टो करेंसी में लेन – देन को सरकार ने क़ानूनी मान्यता नहीं दिया है लेकिन आप क्रिप्टो करेंसी को खरीद एवं बेच सकते हैं। उसे अपने वॉलेट एवं एक्सचेंज में जमा कर के भी रख सकते हैं।
क्या भारत में Crypto SIP Legal है ?
भारत में Crypto में SIP करने में कोई रोक नहीं है.
Crypto SIP कहाँ करें ?
आप क्रिप्टो वॉलेट्स जैसे Trust Wallet या Metamask एवं Crypto Exchange जैसे Binance, WazirX पर भी कर सकते हैं.
क्या हम इन्वेस्ट किये गए पैसों को कभी भी निकाल सकते हैं ?
जी हाँ, आपने जिस भी कॉइन को ख़रीदा है उसे बेच कर आप उसे रूपये में कन्वर्ट कर सकते हैं और फिर उसे अपने बैंक अकाउंट में कभी भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
Conclusion : आपने इस लेख से सीखा कि क्रिप्टो में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से हम किस तरह से इन्वेस्ट कर सकते हैं और कम रिस्क में ज्यादा मुनाफा कैसे कमा सकते हैं. आपने यह भी जाना कि इसमें इन्वेस्ट करने के क्या-क्या तरीके हैं और भारत में हम किस तरह से क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.
और जानकारी के लिए दी गई है. हम किसी को भी इन्वेस्टमेंट करने की सलाह नहीं देते हैं. हम कोई फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं हैं. आप अपने विवेक और जोखिम पर ही इन्वेस्टमेंट करें. हम, हमारी टीम या हमारी वेबसाइट आपके किसी भी तरह के फाइनेंसियल लॉस के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें :
4 thoughts on “Crypto SIP क्या है ? Crypto में निवेश का सही तरीका क्या है ?”