Ethereum founder | Ethereum Blockchain Founder | Vitalik Buterin | Ethereum Price Prediction 2022 | Ethereum Blockchain Team | Story of Ethereum Blockchain
Table of Contents
हमने कई कॉलेज ड्रॉपआउट के बारे में पढ़ा और सुना है कि कैसे उन्होंने अपनी पढाई पूरी नहीं की और बिज़नेस वर्ल्ड में एक बहुत बड़ा मुकाम बना लिया। हमारे सामने स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग जैसे कई नाम हैं जिन्होंने अपनी कॉलेज की पढाई पूरी किये बिना ही अपनी काबिलियत और मेहनत से सफल हुए.
Blockchain technology के develope होने के बाद से ही bitcoin समेत alt coins में लोगों की रूचि बेतहाशा बढ़ी है. रोज नए नए इन्वेस्टर्स जुड़े रहे हैं, रोज नए नए क्रिप्टो एक्सचेंज बन रहे हैं और कई सारे देश और कम्पनियाँ इसे accept भी कर रही हैं.
तो आज हम जानेंगे Ethereum Blockchain के founder के बारे में. उनकी कहानी रोचक और मोटिवेटिंग है तो पूरा पढियेगा.
हमने बिटकॉइन के फाउंडर के बारे में भी एक आर्टिकल लिखा है. उस लेख में हमने यह भी बताया है कि Bitcoin Founder के पास कितने बिटकॉइन हैं! अगर आपने इसे नहीं पढ़ा है तो आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
Ethereum Blockchain के बनने की कहानी (The Story of the Ethereum Blockchain)
2013 में एक बहुत ही औसत दिखने वाले लड़के Vitalik Buterin ने एक दिन अपने पिता से कहा कि वह अपना कॉलेज छोड़ना चाहता है. उसका मन पढाई में नहीं लगता है और वह अब कुछ और try करना चाहता है. उसके पिता Mr. Dmitry Buterin जो कि एक कंप्यूटर वैज्ञानिक थे, वे पहले से ही जानते थे कि Vitalik गणित, प्रोग्रामिंग और अर्थशास्त्र के लिए बहुत उत्सुक है और उसे इन सब चीजों में मन लगता है.
विटालिक ने 7 साल की उम्र में ही अपने पिता से बिटकॉइन के बारे में सीखा था. इस सब को ध्यान में रखते हुए Mr. Dmitry Buterin ने अपने बेटे को इस धरती पर एक और पिता की तरह कहा कि :
“यदि तुम अपना कॉलेज जारी रखोगे तो तुम्हें Apple, Google या किसी अन्य Blue Chip Multinational Companies में अच्छी तनख्वाह के साथ अच्छी नौकरी मिल सकती है. लेकिन अगर तुम पढ़ाई छोड़ दो तो तुम्हारा जीवन बहुत कठिन और बहुत चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन मुझे यकीन है कि तुम विश्वविद्यालय से ज्यादा बाहर सीख सकते हो .”
यह एक पिता का अपने बेटे के ऊपर विश्वास और प्यार दोनों था. पिता से हरी झंडी मिलते ही वे अपने काम में जोर शोर से लग गए.
पिता से Green Signal मिलने के बाद क्या हुआ ?
2013 में जब Vitalik ने अपने पिता को अपने मन की बात बताई तब वे University of Waterloo में पढाई कर रहे थे. 2014 में उन्हें $ 100,000 की राशि में Thiel Fellowship के रूप में मिली तब उन्होंने विश्विद्यालय को छोड़ दिया. उस समय वे ‘Bicoin Magazine’ नामक एक मैगज़ीन निकलते थे.

फेलोशिप के बाद उन्होंने मन बना लिया था कि अब वे इस मैगज़ीन को पूरा समय देंगे और साथ में कुछ नया और बड़ा करेंगे. उन्होंने अपनी मैगज़ीन के लिए लिखने और एथेरियम पर काम करने के लिए इज़राइल, एम्स्टर्डम और सैन फ्रांसिस्को की यात्रा की.

नवंबर 2012 और Anthony Di Iorio से मुलाकात
Bitcoin enthusiast Anthony Di Iorio ने मीटअप डॉट कॉम साइट पर बिटकॉइन, इसके भविष्य और संभावनाओं के बारे में चर्चा करने के लिए एक कार्यक्रम बनाया था. नवंबर 2012 का दिन था. फिजाँ में ठण्ड घुली थी लेकिन कुछ bitcoin lovers टोरंटो के Pauper’s Pub में बिटकॉइन के बारे में बात करने के लिए जमा हुए थे. Buterin भी वहाँ थे लेकिन उसके लिए आज का यह दिन कुछ ख़ास नहीं था. किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया क्योंकि वह शर्मीला, पतला और बहुत ही औसत दिखने वाले लड़के थे.
उस मीटअप के ठंढी मुलाक़ात के बाद Buterin अपनी पत्रिका को आगे बढ़ने के लिए लग गए. Buterin अपनी पत्रिका के कारण धीरे-धीरे cryptocurrency community के बीच अपने लिए एक नाम बना रहे थे और धीरे धीरे cryptocurrency communities के बीच लोग उन्हें जानने लगे थे.
उस मीटिंग के एक साल बाद कुछ आश्चर्यजनक हुआ
Buterin ने एक साल बाद उस बैठक में फिर आए, जिसे Anthony Di Iorio (एंथनी डी इओरियो) ने फिर से आयोजित किया था. पिछली बार का नतीजा तो लगभग जीरो था. किसी ने उसपर ध्यान ही नहीं दिया था. शर्मीले होने के कारण उन्होंने अपनी नेटवर्किंग भी नहीं बनाई और न ही अपने आईडिया को किसी से शेयर किया था.
लेकिन इस बार वे एक नए विचार के साथ आए थे – A million dollar idea के साथ. यह idea Ethereum (एथेरेयम) के बारे में था. Buterin ने बिटकॉइन के लाभों और भविष्य पर बहुत गहराई से ध्यान दिया था. उन्होंने देखा था कि किस तरह बिटकॉइन ने बैंकों या किसी वित्तीय संस्थान जैसे तीसरे भाग की भागीदारी के बिना सीमाओं से बाहर money को transfer करना संभव बना दिया है. इन सब चीजों से प्रभावित होकर उन्होंने एथेरेयम का निर्माण करने का प्लान बनाया और उसके कोड पर काम करना शुरू कर दिया.
Ethereum नाम कहाँ से आया ?
Buterin ने यह decide कर लिया था कि उन्हें एक ब्लॉकचेन डेवलप करना है जो multi diversified हो और जिसका ट्रांसक्शन फ़ास्ट एवं सिक्योर भी हो.
अब बारी आती है नाम की – इस ब्लॉकचेन का क्या नाम रखा जाए ? Buterin एक अच्छे नाम की तलाश में थे.
Ethereum नाम कैसे मिला ?
उन्होंने इंटरनेट पर कई सारे विकिपीडिया articles पढ़ा. उन्होंने एलिमेंट्स और साइंस फिक्शंस से सम्बंधित कई लेख पढ़े .फिर उन्होंने विचार किया कि इस ब्लॉकचेन का नाम Ethereum (इथेरियम) रखना है.
Ethereum White Paper कब जारी किया गया था और डेवलपिंग टीम में कौन – कौन थे ?
उसी वर्ष यानी, नवंबर 2013 में Ethereum White Paper जारी किया गया था. टीम में Anthony Di Iorio, Bitcoin Magazine co-founder Mihai Alisie, Amir Chetrit और Charles Hoskinson शामिल थे. टीम ने मियामी में एक घर किराए पर लिया और अमीर चेट्रिट ने टी-शर्ट पर प्रिंटेड ब्लैक एथेरियम बनाया और उन्होंने एक साथ एथेरियम ब्लॉकचेन पर काम करना शुरू कर दिया. बाद में एथेरियम ने तीन और सह-संस्थापकों की घोषणा की – वे Wood, Joseph Lubin और Jeff Wilcke थे.

फिर एक दिन Ethereum की टीम टूट गई. आखिर क्यों ?
Ethereum Blockchain का काम ठीक से चल रहा था लेकिन टीम के आपसी विवाद के कारण इसका टीम टूट गया. इसके परिणामस्वरूप Ethereum network दो भागों में विभाजित हो गया – एक Ethereum (ETH) है और दूसरा Ethereum Classic (ETC) है. एथेरियम फोर्कड ब्लॉकचैन पर जारी रहा और एथेरियम क्लासिक मूल ब्लॉकचेन पर जारी रहा.
आपको पता होगा कि Coin Market Cap पर बिटकॉइन के बाद Etheteum दूसरे नंबर पर रैंक करता है और इसका मूल्य अब तक 20,000 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है.
Ethereum blockchain को किसने बनाया है ?
Vitalik Buterin और उसके टीम ने.
Vitalik Buterin किस देश के रहने वाले हैं ?
कनाडा
Launching price of Ethereum कितना था ?
$0.31 per coin
आज Ethereum के एक coin का प्राइस कितना है ?
$1,213.09 per coin
Coin market cap पर Ethereum कितने नंबर पर है ?
दूसरे नंबर पर
Ethereum ka official वेबसाइट क्या है ?
https://ethereum.org/en/
आज आपने Ethereum और उसके फाउंडर के बारे में जाना. Bitcoin और उसके फाउंडर के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
इन्हें भी पढ़ें
- First Indian Virtual Influencer कौन है ? Metaverse की इस Influencer की खूबसूरती देखकर आप हैरान हो जायेंगे.
- Metaverse क्या है ? Metaverse का अनुभव करने के लिए हमें किन उपकरणों की जरुरत पड़ेगी ?
- NFT (एनएफटी) क्या है ? एक Simple सी NFT करोड़ों में क्यों बिकती है ?
- Crypto SIP क्या है ? Crypto me SIP kaise karen ?
2 thoughts on “कैसे एक College dropout ने Ethereum blockchain का आविष्कार किया ?”