First Indian Virtual Influencer कौन है ? Metaverse की इस Influencer की खूबसूरती देखकर आप हैरान हो जायेंगे.

India’s first virtual influencer hindi me | Virtual social media influencer | Indias first meta influencer | Virtual influencer kyraonig | Virtual influencer kyra | TopSocial India Himanshu Goel | Kyra photos and videos | Kyra on Instagram | Metaverse influencer

आपने Social Media Influencers के बारे में सुना ही होगा. ये इनफ्लुएंसर Real world के real human होते हैं. ये हमारे ही जैसे होते हैं और हमारे ही बीच के होते हैं लेकिन अब Virtual Social Media Influencers यानि कि Metaverse Influencers भी काफी पॉपुलर हो रहे हैं. विदेशों में तो कई Virtual Influencers हैं लेकिन भारत में भी इसका क्रेज दिनों दिन बढ़ता जा रहा है.

आज हम जानेंगे India’s First Virtual Influencer के बारे में.

India’s First Instagram Social Influencer कौन है ?

भारत की पहली Virtual Instagram Influencer का नाम Kyra है. जी हाँ ,यह खूबसूरत लड़की असली दुनिया की नहीं है बल्कि कंप्यूटर से बनाई गई एक 3D Model है जो आम इंसानों की तरह ही देश विदेश घूमती है, स्विमिंग पूल में chill करती है, फैशन शो में participate करती है और फोटोशूट भी करवाती है. और तो और इन्होनें इंस्टाग्राम पर अपनी Id भी बनाई है और रेगुलर उसपर पोस्ट भी करती है. यह भारत की पहली Metaverse Influencer है.

Kyra influencer
First Indian Instagram Virtual Influencer : Kyra
  • Kyra ने Instagram पर अभी तक टोटल 24 पोस्ट डाले हैं जिसमें से कुछ videos भी हैं.
  • इसके अभी तक कुल 1 लाख 13 हज़ार followers हैं.
  • यह 54 लोगों को फॉलो करती है.
  • Kyra के पास एक यूट्यूब चैनल भी है जिसमें वह छोटे छोटे वीडियो डालती है.

Kyra का Instagram profile check करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

Virtual Influencer Kyra : Posting Photos on Instagram

Biodata of Kyra

Name –Kyra
Instagram Name Handel –Kryoing
City –Mumbai
Age –21 Years
Gender –Female
Profession –Model
Hobby/Profession-Dream Chaser, Model and Traveller
Total Instagram Followers – More than 1 Lakh
Creator of Kyra –Himanshu Goel
Achievement – First Indian Virtual Social Media Influencer,
or Metaverse Influencer

India’s First Instagram Social Influencer Bio Data

दुनिया के top 10 सबसे प्रसिद्ध Virtual Influencers की सूची (List of world’s top 10 most famous virtual influencers)

ये हैं विश्व की सबसे प्रसिद्द virtual influencers :

  1. Lu do Magalu
  2. Lil Miquela
  3. Barbie
  4. Guggimon
  5. Knox Frost
  6. Any Malu
  7. Anna Cattish
  8. Thalasya
  9. Janky
  10. Noonoouri
Lu do Magalu
Worlds top virtual influencer : Lu do Magalu

Kyra को किसने बनाया है ?

TopSocial India के Business Head Himanshu Goel और Ashish Bisht ने बनाया है. वे MICA अहमदाबाद से management graduate हैं और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी हैं. उन्हें brand management, डिजिटल और influencer marketing में 3 साल से अधिक का अनुभव है. वे एक लेखक भी हैं और उन्होंने 5 उपन्यास भी लिखा है.

इन्होंने 52 Laws of Love, The woman who saved my life, A train story और The thirteen year – old monk जैसी किताबें लिखा है.

Himanshu Goel ने एक चैनल को कहा था कि – “अभी Kyra का अकाउंट एक टीम manage करती है लेकिन हम चाहते हैं कि वह खुद से सारे कमेंट का जवाब दे और खुद से पोस्ट भी अपडेट करे.”

Creator of Kyra : TopSocial India Head Himanshu Goel

FAQ :

भारत की पहली Virtual Instagram Influencer या Metaverse Influencer का क्या नाम है ?

Kyra

वह कहाँ रहती है ?

वैसे Virtual influencers Metaverse में रहते हैं क्योंकिं ये रियल नहीं होते हैं बल्कि कंप्यूटर से बनाये गए होते हैं लेकिन अपने Instagram Bio में उन्होंने लिखा है वो मुंबई में रहती है.

Kyra की उम्र क्या कितनी है ?

21 वर्ष

उसका इंस्टाग्राम हैंडल (Kyra Instagram Handle) क्या है ?

@kyraonig

Kyra को किसने बनाया है ?

Kyra को TopSocial India के Business Head Himanshu Goel और Ashish Bisht ने बनाया है.

Himanshu Goel ने कौन सी किताबें लिखी हैं ?

इन्होंने 52 laws of Love, The woman who saved my life, A train story और The thirteen year – old monk आदि किताबें लिखा है.

World’s most famous Metaverse influencer कौन है ?

Lu do Magalu.

Lu do Magalu के Instagram पर कितने followers हैं ?

5.9 millions.

इसे भी पढ़ें :

Leave a Comment