Metamask क्या है ? Metamask Wallet कैसे इस्तेमाल किया जाता है ? Metamask Tips and Tricks

Metamask kya hai | Metamask in Hindi | Metamask wallet | Metamask wallet secret | Metamask airdrop | Metamask extension

Table of Contents

Metamask kya hai ? Metamask wallet kaise use karen आदि प्रश्न एक नए इन्वेस्टर जो अभी अभी क्रिप्टो के क्षेत्र में आया है , के मन में उठना स्वाभिक है लेकिन जो पुराने क्रिप्टो इन्वेस्टर्स हैं वे इससे जरूर परिचित होंगे और संभावना है कि वे इसे इस्तेमाल भी करते होंगे. एथेरियम ब्लॉकचेन के लांच होने के बाद से ही मेटामास्क की पॉपुलैरिटी क्रिप्टो लवर्स के बीच काफी बढ़ गयी है. ऐसा कोई क्रिप्टो इन्वेस्टर नहीं होगा जिसने एथेरेयम या मेटामास्क के बारे नहीं सुना होगा.

Metamask क्या है ? Metamask Wallet कैसे इस्तेमाल किया जाता है ?

मेटामास्क (Metamsak) एक विकेंद्रीकृत यानी decentralised सॉफ्टवेयर क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट है जिसका उपयोग एथेरियम ब्लॉकचेन के साथ इंटरेक्शन के लिए किया जाता है. इसे ब्राउज़र एक्सटेंशन और मोबाइल ऐप दोनों माध्यमों से उपयोग किया जाता है. क्रिप्टोकरेंसी लवर्स के बीच यह वॉलेट काफी प्रसिद्द है और गूगल प्ले स्टोर पर इसके अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं.

मेटामास्क में आप कॉइन्स को होल्ड कर सकते हैं, ट्रांसफर और रिसीव कर सकते हैं, स्वैप कर सकते हैं , NFT को खरीद और होल्ड भी कर सकते हैं. अगर आप Open Sea में अपने NFT को मिंट करना चाहते हैं तो इसके माध्यम से आप Ethereum में उसका फीस भी pay कर सकते हैं.

किस तरह के कॉइन्स या टोकन्स को सपोर्ट करता है ? (What kind of coins or tokens Metamask support?)

मेटामास्क एथेरियम based tokens जैसे ERC – 20, NFT (Non Fungible Token) के अलावा अन्य ब्लॉकचेन के कॉइन्स को भी सपोर्ट करता है जैसे Binance blockchain, Polygon, Avalanche, तथा दूसरे test networks को भी सपोर्ट करता है.

RELATED : NFT (एनएफटी) क्या है ? एक Simple सी NFT करोड़ों में क्यों बिकती है ?

ERC का क्या अर्थ है ? What is the ERC20 standard ?

ERC का फुलफॉर्म है : Ethereum request for comment. ERC20 टोकन एक मानक (standard) है जिसका उपयोग एथेरियम ब्लॉकचेन पर Smart contract बनाने और जारी करने के लिए किया जाता है. Smart contracts (स्मार्ट अनुबंधों) का उपयोग स्मार्ट संपत्ति (Smart property) या टोकनयुक्त संपत्ति बनाने के लिए किया जा सकता है जिसमें लोग निवेश कर सकते हैं. दूसरे शब्दों में कहे तो इसी स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट के कारण ही वह टोकन इन्वेस्ट करने के योग्य हो पाता है . जानकारी के लिए बता दूँ कि ERC 20 मानक को 2015 में लागू किया गया था.

ERC – 20 tokens/Coins के कुछ उदाहरण निम्नलिखित है :

Ethereum, Dai, Shiba INU (SHIB), The Sandbox (SAND), Enjin Coin (ENJ) आदि.

RELATED : कैसे एक College dropout ने Ethereum blockchain का आविष्कार किया ?

Smart Contract का क्या अर्थ है ? What are crypto smart contracts?

ऊपर Smart Contract का जिक्र आया है तो संक्षेप में इसे भी समझ लेते हैं फिर मेटामास्क के मुख्य मुद्दे पर आते हैं.

स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट किसी ब्लॉकचेन पर संग्रहीत (stored) प्रोग्राम होते हैं जो पूर्व निर्धारित शर्तों के पूरा होने पर चलते हैं. यह कॉन्ट्रैक्ट स्वतः ही execute होता है इस कारण बिना किसी तीसरे पार्टी के इन्वॉल्वमेंट की जरुरत नहीं पड़ती है और इससे समय की भी बचत होती है और रिजल्ट भी जल्दी प्राप्त होती है.

मेटामास्क वॉलेट के फायदे एवं नुकसान (Pros and cons of Metamask wallet)

अभी तक हमने जाना कि मेटामास्क क्या है ? ERC – 20 क्या है और ERC – 20 tokens कौन कौन से हैं ? साथ ही हमने जाना कि क्रिप्टो में स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट क्या होता है !


मेटामास्क की पॉपुलैरिटी इसी बात से जानी जा सकती है कि इसके 1 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड है और लाखों लोग इसे नियमत रूप से इस्तेमाल करते हैं लेकिन कहा जाता है न कि परफेक्ट नाम की कोई भी चीज नहीं होती है. तो आइये जानते हैं कि इसकी क्या खूबियां और खामियां हैं :

मेटामास्क वॉलेट के फायदे (Benefits of Metamask wallet)

  • मेटामास्क को Google Play Store से डाउनलोड कर के इनस्टॉल करना या फिर ब्राउज़र में एक्सटेंशन के रूप में उपयोग करना आसान है.
  • इसपर अपना अकाउंट बनाने और इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है. आपसे सिर्फ transaction fee लिया जाता है.
  • इसमें अकाउंट बनाने के लिए user को मोबाइल नंबर या ईमेल दने की जरुरत नहीं पड़ती है जिससे उसकी प्राइवेसी बरक़रार रहती है.
  • एक ही एप के अंदर आप एक से ज्यादा वॉलेट बना सकते हैं और उसका नाम भी आप रख सकते हैं.
  • Metamask सभी ERC-20 टोकन, NFT और विभिन्न ब्लॉकचेन को सपोर्ट करता है.
  • यह डेस्कटॉप ब्राउज़र, एंड्राइड और iOS तीनो में उपलब्ध है.
  • इसे हैक करना मुश्किल है.

मेटामास्क वॉलेट के नुकसान (सीमाएं) (Limitations of Metamask wallet)

  • एक बार पासवर्ड बन जाने के बाद इसे दुबारा नहीं बना सकते यानी पासवर्ड रिसेट का ऑप्शन नहीं मिलता है.
  • इसमें आपको सीमित technical support मिल पाता है. आप आसानी से इसके टेक्निकल टीम या फिर इसे कस्टमर केयर से कांटेक्ट नहीं कर सकते.
  • गलत पते पर कॉइन्स भेज देने पर इसकी रिकवरी नामुमकिन है.
  • इसकी ट्रांसक्शन या गैस फीस काफी ज्यादा होती है.
  • यह वॉलेट बिटकॉइन को सपोर्ट नहीं करता है.
  • मेटामास्क मोबाइल एप में हैंग होने की समस्या आम है. कई बार तो इसे अनइंस्टाल कर के दुबारा इनस्टॉल करना पड़ता है तभी यह काम करता है.

मेटामास्क एक नज़र में (Metamask overview)

वॉलेट का प्रकार (Type of wallet)Decentralised (विकेन्द्रीकृत) hot wallet
कितने Cryptocurrency को सपोर्ट करता है ?450,000 से भी ज्यादा
क्या Stacking reward मिलता है ?हाँ
क्या यह Hardware Compatible है ?हाँ
Simplified Payment Verification (SPV) या Full Node ?SPV. यह पुरे ब्लॉकचेन को डाउनलोड किए बिना payment को verify कर सकता है.
सक्रिय उपयोगकर्ता (Active users)30 million से भी ज्यादा
Metamask का फाउंडर कौन है ?आरोन डेविस (Aaron Davis)
Metamask को किस कंपनी ने बनाया है ?ConsenSys ने
Metamask overview

मेटामास्क का उपयोग कैसे करें ? How to use Metamask ? How to setup Metamask wallet ?

अब आते हैं मुख्य मुद्दे पर कि मेटामास्क कैसे उपयोग करें, उसका वॉलेट कैसे सेट करें और उसमें टोकन्स को कैसे डिपाजिट करें ?

मैंने ऊपर बताया था कि इसे इनस्टॉल करना और अकाउंट सेट करना बहुत ही आसान है. यहाँ बताये गए स्टेप्स को आप ध्यान से फॉलो करें , आप जल्द ही अकाउंट सेटअप करना सीख जायेंगे.

यहाँ हम मोबाइल में अकाउंट बनाना बताएँगे. ध्यान दें कि डेस्कटॉप में भी अकाउंट बनाने की प्रक्रिया एक ही है. अंतर बस इतना है कि सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउज़र में मेटामास्क का एक्सटेंशन इनस्टॉल करना होगा.

CAUTION : ध्यान रहे कि आप सही एप या एक्सटेंशन डाउनलोड कर रहे हैं. स्कैम वाले एप और एक्सटेंशन में कम डाउनलोड होंगे. नीचे की तस्वीर में देखें – इस एक्सटेंशन को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है यानी यह सही है. मेटामास्क का ऑफिसियल वेबसाइट https://metamask.io है.

Metamask chrome browser extension

मोबाइल में मेटामास्क अकाउंट कैसे बनायें ?

Step 1 : सबसे पहले आप Google Play Store में जाकर वहां से अपने मोबाइल में Metamask Wallet डाउनलोड कर लें. डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इस तरह का स्क्रीन दिखाई देगा. इसके बाद आपको Get Started पर क्लिक करना है.

Metamask account setup

Step 2 : इसके बाद आपको 2 ऑप्शंस मिलेंगे. एक – Import Wallet और दूसरा Create a Wallet का. आपको Create a Wallet पर क्लिक करना है क्योंकि अभी हम एक नया अकाउंट बना रहे हैं इसलिए. अगर हमारे पास पहले से कोई अकाउंट बना हुआ रहता तो हम पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करते.

Step 3 : अगले चरण में आपसे पूछा जायेगा कि क्या आप मेटामास्क को बेहतर बनाने में अपना योगदान देना चाहते हैं ? अगर इसमें आपको इंटरेस्ट नहीं है तो आप No Thanks पर क्लिक करें अथवा आप I Agree पर क्लिक कर आगे बढ़ जाएँ. यहाँ हम No Thanks पर क्लिक किये हैं.

STEP 4 : इसके बाद आपको 8 charactors का एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाना है. इसे आप किसी से भी शेयर न करें. पासवर्ड बनाने के बाद आप white box को चेक करें और Create बटन पर क्लिक करें.

STEP 5 : इसके बाद आप CLICK HERE TO REVEAL SECRET WORDS पर क्लिक करें.

STEP 6 : आपको कुछ शब्दों के कॉम्बिनेशंस मिलेंगे जो कि आपका सीड फ्रेज है. इसे सम्हाल कर रखें और किसी से भी साझा न करें. यह आपके अकाउंट का मूल पासवर्ड है. इसे किसी सुरक्षित स्थान पर लिख कर रख लें. यह कुछ इस तरह का दिखाई देगा.

इसके आगे के चरण में आपसे आपके सीक्रेट वर्ड्स को भरने के लिए कहा जायेगा. वह इसलिए होता है ताकि आप सुनिश्चित हो जाएँ कि अपने किसी सुरक्षित जगह पर इसे लिखकर रख लिया है.

STEP 7 : अब आपका अकाउंट मेटामास्क में बन गया है जो कि शुरुआत में कुछ ऐसा दिखेगा.

CONCLUSION : आज हमने मेटामास्क क्रिप्टोकररेंसी वॉलेट के बारे में जाना. इसमें हमने सीखा कि यह क्या होता है , इसका उपयोग क्या है और यह कैसे काम करता है ? हमने इसके खूबियों और खामियों के बारे में जाना, इसके फाउंडर के बारे में भी जाना और यह भी जाना कि यह किस तरह के कॉइन्स को सपोर्ट करता है और इसे कैसे उपयोग किया जाता है ?

FAQ :

मेटामास्क वॉलेट का फाउंडर का नाम क्या है ?

आरोन डेविस (Aaron Davis)

मेटामास्क किस तरह के कॉइन्स को सपोर्ट करता है ?

मेटामास्क एथेरियम based tokens जैसे ERC – 20, NFT के अलावा अन्य ब्लॉकचेन के कॉइन्स को भी सपोर्ट करता है जैसे Binance blockchain, Polygon, Avalanche, तथा दूसरे test networks को भी सपोर्ट करता है.

क्या हम मेटामास्क में बिटकॉइन को होल्ड कर सकते हैं ?

नहीं

मेटामास्क किस तरह का वॉलेट है ?

Decentralised Hot Wallet.

मेटामास्क के Customer Care से कैसे contact करें ?

आप Help Center और Community message board के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं .

यह भी पढ़ें :

Leave a Comment