Metaverse Ready smartphone | Metaverse smartphone in Hindi | HTC Metaverse Phone Viveverse | Metaverse smartphone in India
Table of Contents
एक वक़्त था जब हम सिम्बियन आधारित ब्लैक एंड वाइट बेसिक फ़ोन इस्तेमाल करते थे. अभी ज्यादा वक़्त की बात भी नहीं है जब एक ही फ़ोन से सारा मोहल्ला बात करता था और लैंडलाइन फ़ोन वाले दौर में तो लोग घर से बाहर नहीं जाते थे क्योंकि आज उनका एक निश्चित समय पर जरुरी फ़ोन आने वाला होता था. आपको भी ये सारी बातें याद होंगी ही.
वक़्त बहुत तेजी से बदला है और अब भी तेजी से बदल ही रहा है. एक आम मनुष्य की जरूरतें हैं – रोटी, कपडा और मकान. अब इन तीन बेसिक जरूरतों के अलावा इंटरनेट भी जुड़ गया है.

Metaverse Ready Smartphone
कुछ साल पहले की ही बात है जब हम 1GB डाटा में पूरा 1 महीना 2G इंटरनेट चलते थे. फिर 3G आया और फिर 4G और फिर तो JIO ने जो इंटरनेट की दुनिया में जो क्रांति लायी वह सबको पता है. अब बात 5G की हो रही है और साथ में METAVERSE SMARTPHONE की भी.
अभी 5G फ़ोन सबके हाथों में आयी भी नहीं है लेकिन Metaverse Ready Smartphone launch भी हो गया है.
RELATED : Metaverse क्या है ? Metaverse का अनुभव करने के लिए हमें किन उपकरणों की जरुरत पड़ेगी ?
Metaverse Smartphone किसने लांच किया है ?
इन दिनों मेटावर्स को लेकर काफी चर्चा है और कई ब्रांड और प्लेटफॉर्म इस नए virtual world sensation में कूद रहे हैं. Metaverse revolution में टॉप पर रहने के लिए VR headset बनाने वाली कंपनियां रिसर्च पर बेतहाशा खर्च कर रही हैं और अभी से ही market में Metaverse technology को सपोर्ट करने वाले VR की बाढ़ सी आ गयी है. ऐसे में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भला पीछे कैसे रहती ?
स्मार्टफोन निर्माताओं ने भी यहां एक अवसर महसूस किया है. ऐसा लगता है कि अगला स्मार्टफोन युद्ध इस बात पर लड़ा जाएगा कि मेटावर्स में प्रवेश करने के लिए लोगों के लिए एक metaverse dedicated smartphone कौन पेश कर सकता है. इसमें HTC ने बाजी मार ली है. जी हाँ ,HTC ने अपना first metaverse phone HTC Desire 22 Pro जो कि एक मिड रेंज स्मार्टफोन है को लांच कर दिया है.

First Metaverse Smartphone HTC Desire 22 Pro के Specifications
इस फ़ोन में Viverse App pre installed है जिसकी मदद से यूजर्स खुद का वर्चुअल स्पेस बना सकते हैं और साथ ही वर्चुअल मार्केटप्लेस से क्रिप्टो और NFT भी खरीद सकते हैं.
HTC Desire 22 Pro के खास फीचर्स (HTC Desire 22 Pro Specifications)
प्रोसेसर | ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 695 |
रैम | 8 GB |
इंटरनल मेमोरी | 128 GB |
प्राइमरी कैमरा | 64-मेगापिक्सल |
फ्रंट / सेल्फी कैमरा | 32-मेगापिक्सल |
बैटरी | 4520mAh |
कीमत | 459 डॉलर यानि लगभग 36,000 रुपये |
बिल्ट-इन क्रिप्टो वॉलेट | Ethereum और Polygon – बेस्ड एसेट्स के लिए |
FAQ :
पहला मेटावर्स स्मार्टफोन किसने लांच किया है ?
HTC ने
पहला मेटावर्स स्मार्टफोन का नाम क्या है ?
HTC Desire 22 Pro
Viveverse क्या है ?
Viveverse Vive Flow VR हेडसेट को सपोर्ट करने वाला एक मोबाइल एप है जिसकी मदद से आप मेटावर्स के वर्चुअल वर्ल्ड को एक्सपीरियंस कर पाएंगे.
Viveverse मोबाइल एप कहाँ से डाउनलोड करेंगे ?
यह एप HTC Desire 22 Pro स्मार्टफोन में pre-installed मिलेगा.
क्या HTC Desire 22 Pro स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध है ?
अभी उपलब्ध नहीं है.
2 thoughts on “विश्व का पहला Metaverse Smartphone लॉन्च हो गया है. इसके फीचर्स चौंकाने वाले हैं.”