World’s Most Expensive NFTs : ये हैं दुनिया की सबसे महंगी 5 Digital Arts. एक NFT की कीमत में आप दिल्ली गुडगाँव में 5 शॉपिंग मॉल खरीद सकते हैं.

Most expensive NFT crypto in Hindi | NFT crypto coins | Most expensive NFT in India | NFT crypto price | NFT marketplace | NFT crypto price in India in Hindi | Rarible NFT | Beepal NFT | Open Sea NFT | The Merge NFT price

NFT के बारे में हमने डिटेल्स में बताया है लेकिन एक बार संक्षेप में फिर से बता देता हूँ कि NFT क्या है (NFT kya hai) और यह इतनी महँगी क्यों बिकती है ?

NFT का अर्थ होता है Non Fungible Token यानि जिसके टुकड़े न किया जा सके. एक Bitcoin या एक Ethereum को आप कई टुकड़ों में बाँट सकते हैं , जैसे अगर आपको कोई कहे कि मुझे 0.01 BTC (Bitcoin) send करो तो आप इतना उसे send कर सकते हैं या फिर उसे बेच सकते हैं लेकिन अगर आपके पास कोई NFT (एनएफटी) है और आपका कोई दोस्त आपसे कहे कि मुझे ये NFT आधा बेच दो और आधा होने पास रखो तो ऐसा करना नामुमकिन होगा क्योंकि आप NFT को टुकड़ों में नहीं बाँट सकते हैं.

World’s Most Expensive NFTs कौन है ?

क्रिप्टो मार्किट के bearish trend के बावजूद NFT investors और collectors ने NFT में पैसा डालना जारी रखा है. Experts की मानें तो इस साल यानी 2022 के अंत तक NFT का कुल सेल्स वॉल्यूम $ 90 बिलियन तक पहुंचने वाला है. एक बहुत बड़ी रकम होती है – $ 90 बिलियन. लेकिन आखिर क्यों लोग लाखों डॉलर में एनएफटी खरीदना चाहते हैं, एक सिंपल सा फोटो या वीडियो के लिए लाखों ??? काहे भाई ? इसका जवाब आपको नीचे मिलेगा.

RELATED : NFT (एनएफटी) क्या है ? एक Simple सी NFT करोड़ों में क्यों बिकती है ?

विश्व के 5 सबसे महंगे NFT (5 Most Expensive NFTs Ever Sold Till Date)

1. The Merge : $91.8 million

The Merge (World’s most expensive NFT) : कीमत $91.8 million Courtesy The Merge

इस फोटो को ध्यान से देखिये. क्या आप इस फोटो को खरीदना चाहेंगे ? अगर हाँ तो आप इसकी क्या कीमत लगाएंगे ? आप बस इसके मूल्य का एक अंदाजा लगाइये – 10 रूपये , 100 रूपये , 1000 रूपये ? लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि यह फोटो विश्व का बिकने वाला सबसे महंगा NFT है और इसे कुल $91.8 million में बेचा गया है. $91.8 million को अगर भारतीय रुपयों में convert करें तो यह 7,33,12,58,160.00 रूपये होता है. इस साधारण से दिखने वाले फोटो की जितनी कीमत है इतने में आप दिल्ली गुडगाँव में 5-7 शॉपिंग माल खरीद सकते हैं.

The Merge NFT को किसने बनाया है ? Who created The Merge NFT?

The Merge NFT को प्रसिद्ध डिजिटल कलाकार Pak द्वारा बनाया गया था, Pak के NFT ने अभी तक $350 मिलियन से अधिक की कमाई की है.

Nifty Gateway नामक NFT Platform पर The Merge NFT को कुल 28,983 लोगो ने ख़रीदा है. इसका इनिशियल मूल्य $575 था और हर 6 घंटे में इसका मूल्य $25 बढ़ जाता था.

Digital Artist Pak कौन है ? Who is Digital Artist Pak ?

Pak , एक छद्म नाम का कलाकार (pseudonymous artist) है या कह सकते हैं कि यह कलाकारों का एक समूह है (ठीक उसी तरह जैसे बिटकॉइन के फाउंडर सातोशी नाकामोतो के बारे में लोग आज भी sure नहीं हैं कि वे कौन हैं और कहाँ रहते हैं ). Pak (पाक) को खासकर Archillect (आर्किलेक्ट) बनाने के लिए जाना जाता है और यह 20 से अधिक वर्षों से डिजिटल आर्ट और क्रिप्टो मीडिया में टॉप पर रहा है.

World’s 5 most expensive NFTs

2. The First 5000 Days : $69.3 million

Everyday – The First 5000 Days : कीमत $69.3 million Courtesy of the artist and Christie’s

इस NFT को देखकर आपको लग रहा होगा कि ऐसा फोटो तो हम Canva में 1 घंटे में बना कर तैयार कर सकते हैं लेकिन इस तस्वीर के साथ ऐसा नहीं है. यह तस्वीर 5,000 फोटोज का एक कोलाज है और इन 5000 फोटोज को बनाने में 15 सालों की मेहनत लगी है. यह NFT 69 मिलियन डॉलर में बिका है और भारतीय मुद्रा में यह कुल 5,51,20,99,500.00 रूपये होते हैं. इस NFT का नाम Everyday – The First 5000 Days है और इसे Beeple ने बनाया है.

Beepal कौन है ? Who is Digital Artist Beepal ?

Beeple को Mike Winkelmann (Michael Joseph Winkelmann) के नाम से भी जाना जाता है. ये एक Americal digital artist, Graphic designer और Animator हैं . Beeple ने अपने 15 सालों के काम को मिलाकर एक सिंगल कोलाज बनाया और इसे नाम दिया – Everyday – The First 5000 Days. इस NFT के बाद इसे लोग घर घर में जानने लगे.

3. Clock : $52.7 million

इस NFT को social cause के लिए विकीलीक्स के संस्थापक Julian Assange और digital artist Pak ने मिलकर बनाया था. यह विश्व का तीसरा सबसे महंगा NFT है.

Clock NFT made by Julian Assange and Pak

Artist Pak ने किया था कि – “इस NFT से मिली सारी राशि Wau Holland Foundation को जायेगा जो कि Julian Assange के लिए लीगल लड़ाई लड़ रही है.”

Tweet by artist Pak

RELATED : विश्व के 10 ऐसे लोग जिन्होंने बहुत कम समय में क्रिप्टो से बेशुमार पैसा कमाया (Top 10 crypto billionaires list of 2022)

4. Human One : $28.9 million

इस NFT को Beeple ने बनाया है और इसे नाम दिया गया है – Human One. इसे नवंबर 2021 में क्रिस्टी में 28.9 मिलियन डॉलर में sale किया गया था. भारतीय मुद्रा में यह राशि कुल 2,235,640,456.00 रूपये होती है.

Human One एक 3D मूविंग स्कल्पचर है जिसमें 4 डिजिटल स्क्रीन हैं. यह एक अंतरिक्ष यात्री के दिन के अलग-अलग समय में स्थानों के माध्यम से यात्रा करने का एक अंतहीन वीडियो प्रदर्शित करता है, जिसका बैकग्राउंड हमेशा बदलता रहता है.

Human One

5. CryptoPunk #5822 : $23.7 million

Crypto Punk का नाम अपने सुना ही होगा और इंटरनेट पर आपने इसके बहुत से NFT देखे भी होंगे. Binance के अनुसार यह साधारण सी दिखने वाली NFT 8000 Ethereum में बिकी थी. इसे एक Blockchain technology startup के CEO ने फरवरी 2022 में $23.7 मिलियन में ख़रीदा था. भारतीय मुद्रा में यह राशि कुल 1,892,690,176.00 रूपये होती है.

CryptoPunk #5822

FAQ :

विश्व की सबसे महँगी NFT कौन है ?

The merge

विश्व की सबसे महँगी NFT की कितनी कीमत है ?

$91.8 million

विश्व की सबसे महँगी NFT The Merge को किसने बनाया है ?

The Merge NFT को प्रसिद्ध डिजिटल कलाकार Pak ने बनाया है.

क्या हम NFT को टुकड़ों में बेच या खरीद सकते हैं ?

नहीं

Everyday – The First 5000 Days NFT को किसने बनाया है ?

इसे Beeple ने बनाया है.

क्या कोई भी व्यक्ति NFT को बना कर बेच सकता है ?

जी हाँ

NFT कैसे बनायें

विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

यह भी पढ़ें :

4 thoughts on “World’s Most Expensive NFTs : ये हैं दुनिया की सबसे महंगी 5 Digital Arts. एक NFT की कीमत में आप दिल्ली गुडगाँव में 5 शॉपिंग मॉल खरीद सकते हैं.”

Leave a Comment