NFT (एनएफटी) क्या है ? एक Simple सी NFT करोड़ों में क्यों बिकती है ?

What is NFT | Why does a simple NFT sells in crores? | NFT kya hai | Free me NFT kaise banaye | NFT ke fayade | Crypto me NFT kya hai

आजकल इंटरनेट पर हर तरफ NFT (एनएफटी) की ही चर्चा है. NFT एवं NFT marketplace boom पर है. एक साधारण सी दिखने वाली art मिलियन डॉलर्स में बिक रही है और लोग खरीद भी रहे हैं.

कोई भी चीज जो यूनिक हो, उसे ब्लॉकचेन के माध्यम से mint करके NFT (एनएफटी) में कन्वर्ट किया जा सकता है चाहे वह कोई पेंटिंग हो या म्यूजिक. अभी हाल ही में Twitter के CEO जैक डोर्सी ने अपनी पहली tweet को एनएफटी बनाकर $ 2.1 million में बेचा है. Amitabh Bacchan और Salman Khan भी खुद की एनएफटी को मार्केटप्लेस में लांच कर चुके हैं.

आज हम NFT के बारे में विस्तार से जानेंगे और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं उसकी भी चर्चा करेंगे.

Jack Dorsey’s 1st tweet sold as NFT for $2.1 million

NFT (एनएफटी) या Non Fungible Token क्या है ? NFT किसे कहते हैं ?

NFT (एनएफटी) एक डिजिटल टोकन होता है जिसे क्रिप्टो में ख़रीदा और बेचा जा सकता है. यह एक फोटो, पेंटिंग, वीडियो क्लिप, म्यूजिक क्लिप, पोएट्री या कोई ऐसी चीज भी हो सकती है जिसे digital art में convert किया जा सकता हो.

NFT (एनएफटी) का फुल फॉर्म Non Fungible Token होता है. सबसे पहले हम Non Fungible का मीनिंग समझ लेते हैं . Non Fungible का अर्थ होता है जिसे टुकड़ों में न बाँटा जा सके.

अब हम Fungible को समझ लेते हैं. इसे समझने के लिए हम एक उदाहरण लेते हैं. जैसे ₹10 के एक नोट या सिक्के की वैल्यू किसी दूसरे ₹10 के 1 नोट या सिक्के के वैल्यू के बराबर ही होगी. यानी कि अगर मेरे पास ₹10 का एक नोट है और आपके पास भी ₹10 का एक नोट या सिक्का है तो दोनों की वैल्यू समान ही होगी. Fungible का दूसरा उदाहरण लेते हैं – हम एक रुपए के सिक्के को चेंज में कन्वर्ट करें तो 25 पैसे के 4 सिक्के मिल जाएंगे या फिर 50 पैसे के 2 सिक्के और उसकी value भी समान ही रहेगी. लेकिन एनएफटी को हम टुकड़ों में विभक्त नहीं कर सकते हैं. इसकी एक यूनिक आइडेंटिटी होती है. यह Non Fungible होता है . इसे Bitcoin के उदाहरण से समझने का प्रयत्न करते हैं. अभी एक बिटकॉइन का प्राइस $4400 है. लेकिन अगर हम खरीदना चाहें तो सिर्फ $10 का भी बिटकॉइन खरीद सकते हैं. लेकिन किसी भी एनएफटी को हम टुकड़ो में नहीं खरीद सकते हैं. इसे जब भी खरीदना या बेचना होगा, पूरा का पूरा खरीदना या बेचना होगा.

NFT (एनएफटी) का इतिहास और इसकी सम्भावनाएँ (History of NFT and its Scope)

क्वांटम पहला एनएफटी था जिसे Kevin McCoy और Anil Dash ने मई 2014 को बनाया था. यह एक वीडियो था जिसे Kevin की पत्नी जेनिफर ने shoot की थी. Kevin इस वीडियो को Namecoin Blockchain पर रजिस्टर्ड किया और Anil को $4 में बेच दिया. केविन और अनिल ने इसे “Monetized Graphics” नाम दिया था.

First NFT Project

Vitalik Butrin और Gavin Wood ने 30 जुलाई 2015 को Ethereum Blockchain लांच किया था. इसके 2 महीने बाद अक्टूबर 2015 में First NFT Project “Etheria” को DEVCON1 Conference में डेमोंस्ट्रेट किया गया था. यहां इंटरेस्टिंग और जानने वाली बात यह है कि 5 सालों तक इसके एक भी NFT नहीं बिके लेकिन 13 मार्च 2021 को 24 घंटे के अंदर ही सारे नए और पुराने कुल 457 NFTबिक गए. अगर आप भी NFT बनाकर बेच कर रहे हैं और वे नहीं बिक रहे हैं तो निराश मत होइए. Patience जरूरी है, वह भी बिक जायेंगे. आगे के लेख में हम इस पर भी बात करेंगे कि NFT कैसे बनाएं एवं कैसे sell करें?

NFT (Non Fungible Token) का क्या उपयोग है ?

एनएफटी एक प्रकार की digital संपत्ति है. इसका उपयोग digital properties को खरीदने में किया जाता है. एनएफटी के माध्यम से आप ऑनलाइन अन्य चीजों को भी खरीद सकते हैं क्योंकि इसमें भी crypto जैसी value निहित होती है. लोग एनएफटी को खरीद कर रखते हैं और जब इसका मूल्य बढ़ जाता है तो इसे बेचकर मुनाफा कमाते हैं. कई लोगों को आर्ट खरीदना और उसे सहेज कर रखना अच्छा लगता है. ऐसे लोग भी एनएफटी को खरीद कर रखते हैं.

Crypto Punk NFT Collection

NFT कैसे बनायें ? NFT कैसे sell करें ? NFT से पैसे कैसे कमाएँ ? (How to create and sell NFT? How to earn money from NFT? Best NFT marketplace?)

NFT बनाना एवं उसे मार्केटप्लेस पर लिस्ट करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको कुछ चरणों से गुजरना होगा : –

Step 1 : एनएफटी बनाने के लिए आपके पास एक cryptocurrency wallet होनी चाहिए जैसे कि Metamask (मेटामास्क) या Trust Wallet (ट्रस्ट वॉलेट). Metamask ethereum based एक पॉपुलर decentralised wallet है. आप इसपर अपना अकाउंट बना लें और इसके पासवर्ड या seed pharases को लिखकर सुरक्षित रख लें.

Step 2 : अब उस Metamask wallet में आपको कुछ Ethereum डिपाजिट करना होगा. इससे आपके minting और listing fee कटेंगे.

Step 3 : अब आपको अपना अकाउंट किसी NFT marketplace पर बनाना है जैसे कि Opensea.io और अपने मेटामास्क को इससे कनेक्ट कर लें. इंटरनेट पर ऐसे कई सारे NFT marketplace उपलब्ध हैं लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलर Opensea है और इसमें सबसे ज्यादा NFT की खरीद एवं बिक्री होती है.

Step 4 : अब आप यहाँ (Opensea पर) एक NFT क्रिएट करें. यह कुछ भी हो सकता है जिसे digital form में convert किया जा सकता है जैसे कि Photo, GIF, Video clip, Music etc. मान लेते हैं कि आप एक फोटो को NFT बनाना चाहते हैं तो आप Canva.com पर जाकर एक फोटो को अच्छे से बना कर उसे डाउनलोड कर लें. आप Opensea पर भी NFT क्रिएट कर सकते हैं और वहीं पर उसे लिस्ट भी कर सकते हैं.

Step 5 : अब आप उस फोटो को (Canva में बनाये photo को) Opensea पर अपलोड कर दें, साथ ही इस फोटो के लिए एक अच्छा सा कैप्शन भी लिखें ताकि buyers समझ सके कि आपने क्या बनाया है या इसमें क्या कुछ अलग है या इसमें क्या इमोशंस है. इतना करने के बाद अब आपका एनएफटी मार्केटप्लेस में बिकने के लिए तैयार है. अगर किसी को यह एनएफटी पसंद आया तो वह आपके द्वारा तय किए गए कीमत पर खरीद लेगा. अब वह buyer इस NFT का owner कहलायेगा.

FAQ

NFT (एनएफटी) का फुल फॉर्म क्या है ?

NFT (एनएफटी) का फुल फॉर्म Non Fungible Token होता है.

NFT का क्या उपयोग है ?

एनएफटी एक प्रकार की digital संपत्ति है. इसका उपयोग digital properties को खरीदने में किया जाता है.

क्या हम खुद से कोई NFT बना कर बेच सकते हैं ?

जी बिलकुल आप खुद से कोई भी NFT बना कर उसे NFT marketplace में बेच सकते हैं.

NFT बनाने और बेचने के लिए हमारे पास क्या होना चाहिए ?

आपके पास एक क्रिप्टो वॉलेट जैसे कि Metamask होना चाहिए , उसमे कुछ क्रिप्टो जैसे एथेरेयम और किसी भी NFT marketplace जैसे opensea में एक अकाउंट होना चाहिए. ये 3 चीजें आपको चाहिए.

Best NFT Marketplace कौन सा है ?

Opensea.io

क्या हम भारत में NFT बना सकते हैं ?

जी बिलकुल बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें :