Who is Satoshi Nakamoto? Who is real Satoshi Nakamoto? Bitcoin founder? How many Bitcoin Satoshi Nakamoto has?
Table of Contents
भारत समेत पुरे विश्व में Bitcoin के प्रति लोगो का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इसका मुख्य कारण है इसके मूल्य में उतार चढ़ाव और इस उतार चढ़ाव के कारण होने वाले मुनाफे। ज्यादा return के कारण लोग इसमें पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं। हालाँकि विश्व के कई देशों में इसे करेंसी की मान्यता नहीं मिली है फिर भी रोज नए इन्वेस्टर्स इसमें जुड़ते जा रहे हैं क्योंकि इन्वेस्टर्स को इसमें मुनाफा और फ्यूचर दोनों दिखता है। लोग इसे future currency के तौर पर या कहे कि fiat currency के विकल्प के रूप में देख रहे हैं।
ऐसे में यह प्रश्न मन में आना लाजिमी है कि आखिर बिटकॉइन को किसने बनाया और उसके पास कितने बिटकॉइन होंगे ?
इस लेख में हम इसपर विस्तार से चर्चा करेंगे और इसके निर्माता के बारे में हम ज्यादा से ज्यादा जानकारी आपके देने का प्रयास करेंगे।
सतोशी नाकामोतो कौन है ?(Who is Satoshi Nakamoto ?)
माना जाता है कि Bitcoin को एक जापानी व्यक्ति सतोशी नाकामोतो (Satoshi Nakamoto) ने बनाया है. लेकिन इसमें भी विशेषज्ञों को संदेह है और लोग यह मानने से इंकार करते हैं कि Satoshi Nakamoto ही Bitcoin के जनक हैं. उनके बारे में कोई सार्वजनिक जानकारी उपलब्ध न होने के कारण भ्रम की स्थिति बनी हुई है. एक ऐसे युग में जिसमें गुमनाम रहना बेहद मुश्किल है, नाकामोटो अभी भी एक रहस्य बने हुए हैं.
नाकामोतो की पर्सनल लाइफ कैसी है ?
नाकामोतो (नाकामोटो) ने कभी भी किसी व्यक्तिगत बात का उल्लेख नहीं किया है जिससे कि उसके बारे में ठीक से पता चल सके. उन्होंने अपनी पर्सनल बातें कभी भी किसी से या किसी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर शेयर नहीं किया है। उन्होंने कभी भी अपने बारे में या किसी घटना के बारे में या अपनी पसंद या नापसंद के बारे में कभी कुछ नहीं कहा है. उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह केवल Bitcoin और उसके Code के बारे में ही थी। नाकामोतो ने बातचीत के लिए दो e-mail address और एक वेबसाइट (bitcoin.org) का इस्तेमाल किया। यहाँ तक कि Domain register करने वाले व्यक्ति की पहचान भी hide कर दी गई है.

Bitcoin का code कब लिखा गया था ?
उन्होंने 2007 में बिटकॉइन का कोड लिखना शुरू किया था और और 18 अगस्त 2008 को www.bitcoin.org के नाम से एक domain खरीदा और एक वेबसाइट बनाया. 31 अक्टूबर को उन्होंने अपना whitepaper metzdowd.com पर पब्लिश किया जिसमें उन्होंने “A Peer to Peer Electronic Cash System” नाम दिया था.
Bitcoin को कब लॉन्च किया गया था?
Bitcoin को 9 जनवरी 2009 को लॉन्च किया गया था . यहाँ interesting बात यह है कि 2007 से लेकर 2010 के मध्य तक नाकामोतो बिटकॉइन के सॉफ्टवेयर या कहें कि code पर सक्रिय रूप से काम कर रहे थे लेकिन फिर उन्होंने अपने साथी Gavin Andresen को इसकी सोर्स कोड रिपोजिटरी और network alert key सौंप कर अचानक ही गायब हो गए. और यहीं से उनके बारे में लोगों को भ्रम पैदा होने लगा कि सच में सतोशी नाकामोतो एक व्यक्ति का नाम था या फिर यह एक developers का ग्रुप था ?

असली Satoshi Nakamoto कौन है ? (Who is the real Satoshi Nakamoto?)
बिटकॉइन का कोड लिखा गया, डोमेन नाम लिया गया एवं बिटकॉइन का वेबसाइट भी बनाया गय. इससे यह पता चलता है कि इसके पीछे कोई न कोई है लेकिन वह कौन है इसकी तलाश आज भी है और लोग सिर्फ अंदाजे लगा रहे हैं.
क्या मिस्टर एंड्रेसन और फिन्नी ही सातोशी नाकामोतो हैं ?
समय के साथ कई लोगों ने अपने आपको Satoshi Nakamoto होने का दावा पेश करते रहे हैं लेकिन उन पर यकीन करने का कोई ठोस वजह अभी तक सामने नहीं आ पाया है. एक खबर के अनुसार मिस्टर एंड्रेसन और फिन्नी दोनों को ही नाकामोतो माना गया लेकिन दोनों ने इससे साफ इनकार कर दिया था. 2014 में इंग्लैंड के बर्मिंघम के एस्टन विश्वविद्यालय में छात्रों ने नकामोटो के ईमेल के भाषा के आधार पर एक भाषाविज्ञान विश्लेषण किया और नतीजा निकाला कि मिस्टर स्जाबो ही असली नाकामोतो हैं लेकिन उन्होंने भी इसका खंडन कर दिया था.
ऑस्ट्रेलियाई प्रोग्रामर क्रेग राइट ने खुद को नाकामोतो बताया
जहाँ एक ओर लोग खुद को नकामोटो होने के दावे से इंकार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर लंदन में रहने वाले एक ऑस्ट्रेलियाई प्रोग्रामर क्रेग राइट ने 2016 में खुद के नाकामोतो होने का दावा किया था. इस भाई साहब ने तो बिटकॉइन के लिए पेटेंट भी फाइल कर दिया था लेकिन बिटकॉइन कम्युनिटी ने उसके दावे को ख़ारिज कर दिया।

नाकामोतो के पास कितने बिटकॉइन हैं ?
कहा जाता है कि नाकामोतो के पास से 75,0000 से लेकर 1100000 बिटकॉइन है. नवंबर 2021 के प्राइस के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 73 बिलियन डॉलर हो जाती है. अगर सच में ऐसा है तो फिर वे दुनिया के 15 वां सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
यह भी पढ़ें :
5 thoughts on “Bitcoin के फाउंडर Satoshi Nakamoto के पास कितने बिटकॉइन हैं ?”