नए तकनीक के साथ नई चुनौतियाँ भी आती हैं क्रिप्टोकरेंसी ने लोगो को यह सुविधा प्रदान की है कि वे बिना किसी मध्यस्थ के अपने पैसे (क्रिप्टोकरेन्सी) को किसी भी समय किसी को भी भेज सकता है. यहाँ आपको यह ध्यान रखना जरुरी है कि अपने करेंसी की सुरक्षा सिर्फ और सिर्फ आपके हाथों में है.
किसी भी तरह के ऑनलाइन वॉलेट को जैसे ट्रस्ट वॉलेट या मेटमास्क आदि हॉट वॉलेट (hot wallet) कहलाते हैं और हैकर्स हॉट वॉलेट को ही निशाना बनाते हैं.
क्रिप्टो वॉलेट ऐप्स पर हुए शीर्ष 5 साइबर हमले (Top 5 Cyber Attacks on Crypto Wallet Apps)
Table of Contents
Cyber Security Experts और Blach Hat hackers के बीच तू डाल – डाल मैं पात – पात का खेल चलता रहता है और यह कोई funny खेल नहीं है. हैकर्स ने लाखों लोगों के करोडो रुपयों की चोरी कर ली है.
Top 5 Cyber Attacks on Crypto Wallet Apps
- अभी हाल में ही सिक्योर माने जाने वाले सोलाना (solana) के 8000 से भी ज्यादा क्रिप्टो वॉलेट्स हैक हो गए थे.
- 2022 के पहले 7 महीनों में, $1.9B मूल्य की क्रिप्टोकरेंसी क्रिप्टो वॉलेट्स से चोरी हो गई थी. इस हैकिंग को Sharkbot ने अंजाम दिया था.
- विश्व के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Binance को हैकर्स ने निशाना बना कर $ 40 मिलियन मूल्य के बिटकॉइन की चोरी कर ली थी.
- Coinbase से hackers ने लगभग 6000 लोगो के वॉलेट्स से पैसे चुरा लिए थे.
- 2011 में, Mt. Gox Exchange को हैक कर $ 8.75 Million मूल्य का बिटकॉइन चोरी कर लिया गया था.
ऊपर जितने भी वॉलेट और एक्सचैंजेस के नाम दिए गए हैं वे सब world’s top crypto exchnages में से एक हैं. टोक्यो से संचालित Mt. Gox एक वक़्त World’s largest crypto exchange था लेकिन वह भी हैक हो गया था.
अब आप सोंच रहे होंगे कि जब इतने बड़े बड़े एक्सचेंज हैक हो जा रहे हैं तो फिर अपने कॉइन्स की सुरक्षा कैसे करें ?इसका उपाय हमने नीचे बताया है. पूरा लेख पढ़ें.
5 बेहतरीन तरीके जिससे आप अपने क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट को सुरक्षित रख सकते हैं (5 best ways to keep your cryptocurrency wallet safe and secure)
पैसा कमाना जितना जरुरी है उससे ज्यादा जरुरी है कमाए गए पैसों को हैकर्स से सुरक्षित रखना.क्रिप्टोकरेंसी के क्षेत्र में यह काफी आम बात हो गयी है . आये दिन हम किसी न किसी एक्सचेंज या फिर वॉलेट का हैक हो जाने की ख़बरें पढ़ते सुनते रहते हैं.
नीचे दिए गए इन 5 तरीको से आप अपने वॉलेट को हैक होने से बच सकते हैं :
1. अपने कॉइन्स को ऑफलाइन रखें
हो सके तो अपने कॉइन्स को ऑफलाइन रखें. Offline Wallet को हैक करना मुश्किल, ही नहीं बल्कि नामुमकिन है इसके लिए हार्डवेयर वॉलेट जैसे ट्रेजर वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपको अमेजन पर आसानी से मिल जायेगा.
2. Two-Factor Authentication का उपयोग करें
अपने वॉलेट और एक्सचेंज को सुरक्षित के लिए यह एक बहुत अच्छा फीचर है. इसका इस्तेमाल जरूर करें. यह आपके वॉलेट को 2 Layerd Security देता है जिसे हैक करना मुश्किल है.
3. अपने Mobile Devices को सावधानी से उपयोग करें
आज हम अधिकांश काम मोबाइल से ही निपटा देते हैं और इस कारण हम कई सारे websites को विजिट करते हैं और और हम मोबाइल में कई सारे ऐप्प्स को भी डाउनलोड करते रहते हैं.
किसी भी वेबसाइट को विजिट करते समय या फिर किसी लिंक को क्लिक करते समय आपको अतिरिक्त सावधानी रखनी चाहिए. किसी भी Unauthorised Apps को Download नहीं करना चाहिए.
4. अपने Data को Encrypt करके रखें
ऐसे बहुत सारे Applications आपको मिल जायेगे जिसके माध्यम से आप अपने Data को Encrypt कर सकते हैं. आप अपने वॉलेट का बैकअप जरूर बनायें और अपने Wallet Security Key को ऑफलाइन सम्हाल कर रखें.
5. Fishing से बचें
यहाँ का Fishing का अर्थ मछली पकड़ना नहीं है बल्कि Fishing का अर्थ होता है कि हैकर्स आपको मेल या SMS के जरिये लालच देने वाले मेल भेजते हैं और आपको उसे क्लिक करने के लिए कहा जाता है.
जब आप उस लिंक को क्लिक करते हैं तो आपका वॉलेट हैक हो जाता है. इस तरह के मेल या sms पर ध्यान न दें और उसे डिलीट कर दें.
RELATED : Metamask क्या है ? Metamask Wallet कैसे इस्तेमाल किया जाता है ? Metamask Tips and Tricks