12 वर्ष के इस  लड़के ने NFT  बेच कर 399,010,235.00 रूपये कमाया है . 

इसका नाम बेन्यामिन अहमद है और यह Greater London के Pinner सिटी में रहता है.

इसका नाम बेन्यामिन अहमद है और यह Greater London के Pinner सिटी में रहता है.

उन्होंने पिछले साल व्हेल-थीम वाला NFT (Non Fungible Token) Digital Art Collection जारी किया था.

लांच करने के कुछ ही घंटे के अंदर इसके NFT बिक गए जिससे इसे £110,000 यानी 1,05,91,371.00 रूपये मिले.

यह किस तरह का NFT बनाता  है ?

बेन्यामिन   Pixelated Whale (Weird Whale) बनाने में Expert है.

ऊपर का NFT इसी ने बनाया है.

अपने कमाई से इसने एक भी पैसा नहीं निकाला है क्योंकि इसके  पास अपना बैंक अकाउंट  नहीं है.

इसका नाम बेन्यामिन अहमद है और यह Greater London के Pinner सिटी में रहता है.

बेन्यामिन  एक Genius child हैं. इन्होने  ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में NFT पर Lecture भी दिया है. इसका  मानना है कि NFT future currency है.

इसका नाम बेन्यामिन अहमद है और यह Greater London के Pinner सिटी में रहता है.

बेन्यामिन अपने बड़े भाई युसूफ के साथ छोटी उम्र से ही अपने पिता से Coding करना सीख रहे हैं.

इसका नाम बेन्यामिन अहमद है और यह Greater London के Pinner सिटी में रहता है.

लेकिन आपको निराश होने की जरुरत नहीं है . वह इसलिए क्योंकि NFT बनाने के लिए कोडिंग की जरुरत नहीं है.

  अगले स्लाइड में जाने कि आप कैसे NFT बना कर बेच सकते हैं ....

इसका नाम बेन्यामिन अहमद है और यह Greater London के Pinner सिटी में रहता है.

हमने एक डिटेल्ड लेख लिखा है जिसमें हमने बताया है कि आप कैसे NFT बना कर  बेच सकते हैं. पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें