जल्दी और ज्यादा प्रॉफिट के लालच में कभी भी अपने सारे पैसे को क्रिप्टो में निवेश न करें. हमेशा इमरजेंसी फण्ड अपने पास बचा कर रखें.
Emergency fund बचा कर रखें
लोन ले कर कभी भी इन्वेस्ट न करें. कम फण्ड है तो क्रिप्टो में SIP (सिप) करें. इससे प्रॉफिट के चान्सेस कई गुना बढ़ जायेगा. यह कैसे किया जाता है यह अंतिम स्लाइड में बताया गया है.
लोन ले कर निवेश न करें
क्रिप्टो मार्केट एक बहुत ही ज्यादा volatile मार्केट है. इसमें आप सिर्फ उतना ही पैसा निवेश करें जितना आप खो भी दें तो आपको कोई परेशानी न हो.
अपने रिस्क को पहचानें
किसी भी कॉइन्स में निवेश करने से पहले उस कॉइन और उस प्रोजेक्ट के बारे में खुद अच्छे से रिसर्च जरूर करें.
खुद से रिसर्च करें
क्रिप्टो में पैसे कमाना दूसरी बात है. पहली बात है अपने पैसे को नुकसान से बचाना. लालच या FOMO में न पड़ें और धैर्य से निवेश करें.
लालच में न पड़ें
अपने पैसे को एक ही कॉइन में निवेश न करें बल्कि इसे अलग अलग प्रोजेक्ट के कॉइन में निवेश करें. इससे loss का रिस्क कम होगा और प्रॉफिट बढ़ने के chances बढ़ जायेंगे.
एक ही कॉइन में निवेश न करें
Low marketcap वाले कॉइन्स में इन्वेस्ट करने से बचें क्योंकि इसके मूल्य में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव होता है. अगर आप क्रिप्टो में नए हैं सिर्फ टॉप 10 कॉइन्स में ही इन्वेस्ट करें .
High marketcap वाले कॉइन्स में इन्वेस्ट करें
अपने पसंदीदा YouTuber या Blogger को फॉलो करें और क्रिप्टो मार्किट से सम्बंधित समाचार से अपडेट होते रहें
मार्केट से अपडेट रहें
क्रिप्टो में SIP यानी Systematic Investment Plan के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.