35 साल की इस खूबसूरत महिला ने बिटकॉइन किलर के नाम पर 90 हजार करोड़ का fraud किया.

वह एक खूबसूरत महिला थी. जब भी वह गाउन और डायमंड ईयररिंग्स पहनकर, होठों पर रेड लिपस्टिक लगाकर स्टेज पर पहुंचती थीं तो उनके पार्टनरर्स और इन्वेस्टर्स उसकी खूबसूरती देखकर मुग्ध हो जाते थे.

FBI और MI5 जैसी ख़ुफ़िया एजेंसियां उसकी तलाश कर रही हैं लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रही है . ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उन्होंने अपनी प्लास्टिक सर्जरी करा ली है.

इसका नाम रुजा इग्नातोवा (Ruja Ignatova) है और इसपर धोखाधड़ी के 8 केस दर्ज हुए हैं.

क्रिप्टो क्वीन कहलाने वाली रुजा इग्नातोवा (Ruja Ignatova) ने ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की और जर्मनी की एक यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री भी ली है.

बुल्गारिया की एक कंपनी ने वनकॉइन के नाम से एक क्रिप्टो करेंसी लांच किया जिसे बिटकॉइन किलर कह कर प्रचारित किया गया था.  इस कंपनी की ब्रांड एम्बेसडर रुजा इग्नातोवा थी.

बिटकॉइन  से प्रभावित होकर इसने Onecoin को लॉच किया और दावा किया कि इसमें निवेश करने वाले कुछ ही समय में मालामाल हो जायेंगे क्योंकि इसका प्राइस बिटकॉइन से भी आगे जायेगा.

उसने Onecoin में इन्वेस्ट करवाने वालों के लिए कमीशन तय कर रखा था जैसा नेटवर्क मार्केटिंग में होता है.

जल्दी पैसे कमाने के लालच में दुनिया भर के निवेशकों ने इस कॉइन में बेतहाशा निवेश किया था .

इसे इस तरह से प्रचारित किया गया था कि युगांडा के किसानों ने भी लोन लेकर और पशुओं को बेचकर मिले पैसों से वनकॉइन खरीदे थे .

जब कंपनी के पास बेशुमार पैसा आ गया तो रुजा ने २०१७ में सोफिया से एथेंस की फ्लाइट पकड़ी और उसके बाद से उसकी कोई जानकारी नहीं है.

दरअसल वनकॉइन कोई क्रिप्टोकरंसी नहीं थी. वह बस कम्प्यूटर पर टाइप किया एक नंबर था. इसके ट्रांसक्शन का ब्लॉकचेन पर कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता है .