Binance इन 7 coins को अपने वेबसाइट से जल्द ही हटाने वाला है.
इसके प्राइस में dump देखने को मिल सकता है.
Binance ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि वह कुल 7 कॉइन्स को 11 अगस्त को delist कर देगा. अगर आपने इन कॉइन्स में इन्वेस्ट किया है तो अभी निर्णय करें.
कब Delist होगा ?
ये 7 कॉइन्स कौन कौन से हैं ?
आखिर Binance ऐसा क्यों कर रहा है ?
किसी भी कॉइन्स को list और delist करने के पीछे कई कारण होते हैं जैसे :
1) प्रोजेक्ट सही न होना
2) ट्रेडिंग वॉल्यूम कम होना
3) कॉइन्स के हैक होने के चांस होना आदि.
अगर हमने इन कॉइन्स को होल्ड करके रखा है तो अब हमें क्या करना चाहिए ?
साधारणतः यह देखा गया है कि जब भी किसी कॉइन को एक्सचेंज से delist किया जाता है तो इसके प्राइस में कमी देखने को मिलती है. इसलिए इससे सम्बंधित अपडेट पर नज़र बनाये रखें और Stop Loss लगा कर रखें.