जी हाँ , एक वक़्त था जब Binance के फाउंडर चांगपेंग  झाओ मैक्डोनाल्ड में बर्गर बेचा करते थे।  

इतना ही नहीं, वे अपने Family को सपोर्ट करने के लिए स्कूल के बाद गैस स्टेशन पर भी काम किया करते थे।  

उन्होंने बिटकॉइन खरीदने के लिए अपना घर तक बेच दिया था । 

बिटकॉइन के बारे में उसे एक बिजनेसमैन ने तब बताया था जब वे पोकर खेल रहे थे । 

धीरे धीरे उनके मन में बिटकॉइन के प्रति और भी जूनून बढ़ता गया।  

उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी और खुद की क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज बनाने में लग गए । 

मात्र ९ महीने में उन्होंने Binance को बनाया और यह देखते ही देखते पॉपुलर हो गया।  

इसलिए उम्मीद मत हारिये और लगन से काम करते रहिये सफलता आपके कदम चूमेगी ... आज नहीं तो कल जरूर मेरा यकीन कीजिये ।  

क्रिप्टो के बारे में और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ें 

Arrow