अक्सर हम यूट्यूब वीडियो में देखते हैं या फिर अख़बार में पढ़ते हैं कि बिटकॉइन ने या ऑल्टकॉइन ने 1000% या 5000% का प्रॉफिट 1 महीने में या 1 साल में दिया है.
और फलां व्यक्ति ने इसमें 100000/- रूपये लगाए थे और आज वह करोड़पति बन गया है और फिर हम भी इसमें निवेश का मन बना लेते हैं.
यह हकीकत है और ऐसा होता है कि क्रिप्टोकरेन्सी में निवेश करके कई लोग रातों रात अमीर बने हैं लेकिन ....
आपको याद रखनी चाहिए कि ..
CRYPTO IS NOT A EASY MONEY.
यानी क्रिप्टो को आप पैसा बनाने की मशीन नहीं समझें नहीं तो आप घाटे में जा सकते हैं.
तो फिर क्या करें ????
किसी भी निवेश से पैसा बनाने से ज्यादा जरुरी है सबसे पहले पैसे को LOSS से बचाना.
इन 3 तरीकों को अपना कर आप LOSS से बच सकते हैं और ज्यादा PROFIT कमा सकते हैं .
अंत तक पढ़ें.
आप यूट्यूब वीडियो देख कर बहुत ज्यादा Motivate हो जाते हैं कि फलां कॉइन अगले 10 दिनों में 200 % Up जा सकता है और आप उसमे अपनी जमा पूंजी लगा देते है और आप Loss उठा लेते हैं.
3
आप खुद का रिसर्च जरूर करें खुद को थोड़ा वक़्त दीजिये इसे समझने में. थोड़ा धैर्य रखें. Fomo में न आएं.
लम्बे समय के लिए निवेश कीजिये. अगर आप Short Time के लिए निवेश कर रहे हैं तो थोड़ा ठहर कर बिटकॉइन आदि के चार्ट देखिये. इन सब कॉइन ने उसे ज्यादा लाभ दिया है जिन्होंने इसे लम्बे समय तक HODL (Hold) किया है.
2
सिर्फ उतने ही पैसे इसमें लगाएं जितने का आप Loss सह सकते हैं . किसी से उधार ले कर निवेश करना सही नहीं कहा जा सकता है क्योंकि ....
1
जो कॉइन रातों रात 2 गुना Profit दे सकता है वह रातों रात 2 गुना का Loss भी तो करा सकता है.जरा सोंचिये
1
अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर कीजिये ताकि वह भी Loss से बच सके और ज्यादा Profit कमा सके.