हरियाणा से चल रहे 'क्रिप्टो वर्ल्ड ट्रेडिंग 'के जरिये निवेशकों से 300 करोड़ रूपये की ठगी का मामला सामने आया है.
निवेशकों को मोटे लाभ का भरोसा दिखा कर इस स्कैम को अंजाम दिया गया है .
एक जानकारी के अनुसार निवेशकों को 9 हजार से 1 लाख रूपये तक के निवेश पर रोज dollars में भुगतान का वादा किया गया था .
कुछ समय तक भुगतान किया गया जिससे निवेशकों में विश्वास और लालच दोनों बढ़ गया.
और एक दिन अचानक से वेबसाइट काम करना बंद हो गया .
सावधानी कैसे रखें .... ?
जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में निवेशक क्रिप्टोकरेंसी के नेटवर्क मार्केटिंग के जाल में फंसते नजर आ रहे हैं.
ऐसे कई सारे प्लान अभी मार्किट में हैं जो दावा करते हैं कि बस इतने रूपये की ID लगा लो और दो लोगों को जोड़ दो फिर आटोमेटिक तुम्हारे खाते में पैसे आते रहेंगे.
निवेशक उनकी बातों में आकर खुद की ID लगाता ही है, ज्यादा कमाने के चक्कर में अपने दोस्त और रिश्तेदारों की भी ID लगा देता है.
और एक दिन कंपनी अचानक से गायब हो जाती है .
ध्यान रखें क्रिप्टोकरेंसी के अधिकांश नेटवर्किंग प्लान स्कैम हैं. इनमे निवेश करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें और हो सके तो इनमे पैसे निवेश न करें .
इसकी जगह आप खुद रिसर्च करें और अच्छे coins में निवेश की सोंच सकते हैं .
क्रिप्टोकरेंसी एक रिस्की इन्वेस्टमेंट है. किसी भी coin में इन्वेस्ट करने से पहले खुद रिसर्च जरूर करें.