क्रिप्टोजैकिंग
(CryptoJacking) एक तरह का साइबर क्राइम है, इसमें स्कैमर्स आपके
कंप्यूटर की पावर
को क्रिप्टोकरेंसी
माइनिंग
में इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्रिप्टोजैकिंग से आपका कंप्यूटर या मोबाइल की
बैटरी जल्दी
डाउन
हो जाती है.
इसमें हैकर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर को हैक नहीं करता है बल्कि बैकग्राउंड में एक
जावा स्क्रिप्ट
रन हो रहा होता है .
US आधारित cyber security फर्म
सोनिकवॉल
की एक रिपोर्ट के अनुसार यह स्कैम 30% बढ़कर
66.7 मिलियन
हो गया है .
The Pirate Bay
नामक वेबसाइट
क्रिप्टोजैकिंग
करते पकड़ी गयी थी.
जब आप कोई
वेबसाइट
विजिट करते हैं तब वह वेबसाइट माइनिंग करने के लिए कुछ
जावा स्क्रिप्ट
बैकग्राउंड में रन करवा देती है जिससे
माइनिंग
शुरू हो जाती है .
कैसे पता करें कि हमारे कंप्यूटर से क्रिप्टो माइनिंग हो रही है?
लक्षण
: # सीपीयू का पंखा तेज चलना # सीपीयू का गर्म होना # विंडोज टास्क मैनेजर में सीपीयू परफॉरमेंस का अधिक बढ़ जाना इत्यादि इसके संकेत हैं.
CryptoJacking से कैसे बचें ?
अपने ब्राउज़र में
जावास्क्रिप्ट को बंद कर दें
या फिर ऐसी
एक्सटेंशन इंस्टॉल करें
जो किसी स्पेसिफिक वेबसाइट पर इस तरह के स्क्रिप्ट को बंद कर सके.
क्रिप्टोकरेंसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक कर पढ़ें
Learn more