जबसे एलोन मस्क ने Dogecoin में अपनी दिलचस्पी दिखाई है तब से Dogecoin और इसके  होल्डर्स की किस्मत खुल गई है.

CoinMarketCap के अनुसार Dogecoin ने अपने प्रारंभिक निवेशकों को अभी तक 12558.62% का return दिया है.

ट्विटर थ्रेड का जवाब देते हुए Dogecoin के को-फाउंडर Billy Markus ने इसके प्राइस को बढाने का आईडिया शेयर किया है.

उन्होंने कहा है कि Dogecoin का प्राइस बढाने के लिए वह coin को burn करेंगे.  यह बात सबको पता है कि coin burn करने से लिक्विडिटी बढ़ती है तथा कॉइन के मूल्य में बढ़ोतरी होती है.

ऐसे  कई कॉइन्स हैं जिसे बर्न करके उसके मूल्य को बढ़ाया गया है जैसे Safemoon इत्यादि .

Shiba Inu ने भी एक बर्न पोर्टल लॉन्च किया था.  इस पोर्टल के जरिए हर दिन लाखों - करोड़ों टोकन को बर्न किया जा रहा है.

अगर Dogecoin को बर्न किया जाएगा तो निश्चित रूप से इसके प्राइस में एक उछाल देखने को मिल सकता है. इससे इसके निवेशकों को लाभ होने की उम्मीद की जा सकती है.

क्रिप्टो के बारे में और अधिक जानकरी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर विस्तार से पढ़ सकते हैं