ED ने भारतीय क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज वज़ीरएक्स (WazirX) पर छापेमारी की और उसके 64 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए . इसके बाद चांगपेंग झाओ के बयान ने खलबली मचा दी है.
Binance के सीईओ चांगपेंग झाओ (CZ) ने कहा है कि WazirX क्रिप्टो एक्सचेंज बंद हो सकता है इसलिए आप अपने फंड को वज़ीरएक्स से बायनेंस में जल्द से जल्द ट्रांसफर कर लें.
CZ ने क्या कहा है ?
यह अचानक नहीं हुआ है. ED ने कुछ क्रिप्टो एक्चेंजों को पिछले महीने ही मनी लॉन्ड्रिंग और फॉरेन एक्सचेंज के नियमों के उल्लंघन के लिए notice भेजा था.
यह अचानक से कैसे हुआ ?
कॉइनडीसीएक्स (CoinDCX), वजीरएक्स (WazirX) और कॉइनस्विच कुबेर (Coinswitch Kuber) जैसे एक्सचेंजों के नाम इस लिस्ट में आये थे.
किन किन एक्सचेंजों को नोटिस मिला था ?
वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने कहा है कि वजीरएक्स पर आरोप है कि वह 2,790 करोड़ रुपये की कथित मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल है. ED इसी मामले में इसकी जांच कर रही है.
सरकार ने क्या कहा है ?
Binance ने WazirX को खरीद लिया था और वह Binance के टेक्नोलॉजी को उपयोग कर रहा था. लेकिन इन दोनों के बीच हुए सारे ट्रांजेक्शन ब्लॉकचेन पर दर्ज नहीं किए जा रहे थे.
मनी लॉन्ड्रिंग की बात कैसे पकड़ में आई ?
अभी जांच बाकि है लेकिन अपने क्रिप्टो फण्ड को सेफ रखने के लिए आप किसी दूसरे decentralised एक्सचेंज में transfer कर लें क्योंकि withdrawal बंद भी हो सकता है.
अब आगे क्या ?
WazirXकेबारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर पढ़ें.