इस विवाद में आगे बढ़ने से पहले आपको बता दूँ कि ये दोनों कौन हैं.  वितालिक बुतरीन Ethereum के को-फाउंडर हैं और माइकल सेलर माइक्रोस्ट्रेटेजी के CEO हैं.

विटालिक बुतरीन ने ऐसा क्यों कहा ?

सेलर ने एक वीडियो में Ethereum क्रिप्टोकरेंसी को अनएथिकल (अनैतिक) बताया था, उसकी आलोचना की और इसकी सुरक्षा पर सवाल भी उठाये थे .

इस वीडियो के जवाब में ही बुतरीन ने उसे एक ट्वीट के माध्यम से उसे 'जोकर' कहा.

विटालिक बुतरीन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि , "मैक्सिममिस्ट ऐसे hero को क्यों चुनते रहते हैं जो पूरी तरह से जोकर (clowns) होते हैं?"

Vitalik Buterin's Tweet

दोनों के बीच ट्वीट युद्ध जारी है. दोनों अपने आप को सही बता  रहे हैं.  आपकी क्या राय है ? कमेंट में जरूर बताएं

क्या आप  जानते हैं कि वितालिक ने Ethereum को कैसे बनाया तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ें