आखिर क्यों विश्व के बड़े एवं लक्जरी ब्रांड्स क्रिप्टो को एक्सेप्ट कर रहे हैं और खुद की NFT भी लांच कर रहे हैं ?  इसी कड़ी में एक और नाम GUCCI का भी जुड़ गया है .

पिछले दिनों इटालियन लक्ज़री फ़ैशन हाउस GUCCI ने ट्वीट करके बताया कि वह अब  APE Coin (APE) को accept करेगा.

आप USA के चुनिंदा स्टोर में खरीदारी के लिए APE Coin का उपयोग कर सकेंगे. इसके अलावा Dogecoin और Shiba INU को भी In-store खरीददारी में GUCCI accept कर रही है . 

अचानक से GUCCI को Crypto और  NFT में रूचि कैसे आया ?

यह अचानक से नहीं हुआ है बल्कि GUCCI ने फरवरी में खिलौना ब्रांड Superplastic  के साथ साझेदारी में एनएफटी (NFT) की एक श्रृंखला (Series) जारी किया था .

जिक्र छिड़ा है तो आपको बता दूँ कि पिछले साल सितम्बर में Dolce & Gabbana ने भी अपना NFT collection launch किया था तो भला GUCCI पीछे क्यों रहता  ?

बात यहीं तक नहीं रुकी है बल्कि जर्मन फैशन हाउस Philipp Plein (फिलिप प्लेन) ने भी पिछले साल अगस्त में Crypto accept करना शुरू कर दिया था.

Prada और Balenciaga  जैसे ब्रांडों ने भी 2022 में अपना एनएफटी launch  किया था.

लेकिन ये कंपनियां Crypto accept क्यों कर रही है ?

संभवतः ये कम्पनियां Crypto lovers को लुभाने के लिए ऐसा कर रही हैं और कहीं न कहीं यह इस बात का संकेत भी है कि भविष्य में  पेमेंट के रूप में बड़े पैमाने पर क्रिप्टो स्वीकार किया जाएगा . 

अगर आप जानना चाहते हैं कि free crypto airdrops कैसे मिलेगा तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें