इस लड़की की खूबसूरती को देखकर आप  हैरान हो जायेंगे लेकिन यह सोशल मीडिया सेंसेशन कोई असल लड़की नहीं बल्कि Metaverse Social Media Influencer है. आगे के स्लाइड में इसका नाम जानिये ...

क्या आप जानते हैं कि यह खूबसूरत लड़की Metaverse की Famous Social Media Influencer है ?

सोशल मीडिया पर हम इंसान अपना प्रोफाइल बनाते थे लेकिन अब वर्चुअल लोगों की भी इसमें एंट्री हो गयी है. हम बात कर रहे हैं इस 21 वर्षीय Virtual Instagram Influencer की जिसका नाम KYRA है.  जी हाँ इसका नाम Kyra है और इंस्टाग्राम पर इसने kyraonig के नाम से अपना प्रोफाइल बनाया है.

इसका नाम क्या है ?

 इंस्टाग्राम पर इसके 1 लाख 13 हज़ार followers हैं.  अभी तक इसने कुल 24 पोस्ट डाले हैं और 53 लोगों को फॉलो करती है। आगे के स्लाइड में इसका इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखें ....

Instagram पर इसके कितने followers हैं ?

भारत में KYRA बहुत पॉपुलर हो रही है.   इसकी popularity का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके शुरुआती 50 हजार followers तो सिर्फ 3 महीने में ही आ गए थे.

Kyra का Instagram पेज

इंस्टाग्राम बायो में यह खुद को Dream chaser, model and traveller बताती है. यह मुंबई में रहती है और इसने Metaverse में आयोजित एक फैशन शो में हिस्सा लिया था जिसमे वर्ल्ड के टॉप clothing ब्रांड्स ने भी हिस्सा लिया था. इसने बायो में खुद को Meta Influencer बताया है.

यह कहाँ रहती है ?

KYRA को TopSocial India के हिमांशु गोयल (Himanshu Goel) और उसकी टीम ने बनाया है । Kyra का अकाउंट इसकी टीम manage करती है. वही इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी करती है.

इस Metaverse Girl KYRA को किसने बनाया है ?

आपसे एक सवाल आगे के स्लाइड में  .....

क्या Metaverse technology हमारे जीवन में प्रवेश कर चुकी है ?