क्रिप्टो में काम करने वाले सभी लोगों ने Metamask का  नाम जरूर सुना होगा और इसे इस्तेमाल भी किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे किसने बनाया है ?

मेटामास्क को किसने बनाया है ?

सबसे पहले जान लेते हैं कि मेटामास्क (Metamask) क्या है ?

मेटामास्क एक क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट है जिसका उपयोग एथेरियम ब्लॉकचेन के साथ इंटरेक्शन के लिए किया जाता है.

Metamask का  क्या उपयोग है ?

मेटामास्क में आप कॉइन्स को होल्ड कर सकते हैं, ट्रांसफर और रिसीव कर सकते हैं, स्वैप कर सकते हैं , NFT को खरीद सकते हैं और होल्ड भी कर सकते हैं.

Metamask किस तरह के कॉइन्स या टोकन्स को सपोर्ट करता है ?

Metamask  एथेरियम based tokens जैसे ERC–20, NFT के अलावा अन्य ब्लॉकचेन के कॉइन्स जैसे Binance blockchain, Polygon को भी सपोर्ट करता है.

इसे 30 million से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं.   यह डेस्कटॉप, एंड्राइड और iOS में भी उपलब्ध है.

मेटामास्क को कितने लोग इस्तेमाल करते हैं ?

तो अब सवाल उठता है कि इतने फेमस क्रिप्टोकरेन्सी वॉलेट को आखिर बनाया किसने है जो आते ही छा गया है ?

Metamask के founder का नाम आरोन डेविस (Aaron Davis)है .   

मेटामास्क को 2016 में लांच किया गया था.   Aaron Davis इससे पहले एप्पल में काम करते थे.

Metamask का legal नाम ConsenSys Software Inc. है.  इसका Headquarter न्यूयॉर्क में है.