Metaverse City को समझने से पहले हमें जानना होगा कि मेटावर्स क्या है ?

Metaverse का तात्पर्य कंप्यूटर से बनाई गई एक ऐसी दुनिया से है जो दिखने में एकदम असल दुनिया जैसे ही लगती है. 

Metaverse  दो शब्दों से मिलकर बना है : Meta  + Verse. Meta  का अर्थ है बियॉन्ड या जिसकी कोई सीमा  न हो और Verse का अर्थ यूनिवर्स है.

Metaverse  में वो सारी सुविधाएँ होंगी जो एक आदमी को सर्वाइव करने के लिए जरुरी होती है.  जैसे घर , shopping mall , प्लेग्राउंड इत्यादि. 

यह कंप्यूटर से बनाई गई virtual दुनिया होगी इसलिए यह साफ़ और सुन्दर होगी. 

इस city के भी अपने नियम और कानून होंगे जिसे सबको  पालन करना होगा.

इस सिटी का अनुभव करने के लिए आपके पास high speed internet, mobile phone, mobile app और VR headset होना जरुरी है. 

Metaverse से सम्बंधित हमने एक विस्तृत लेख लिखा है जिसमे सारी जानकारी डिटेल में दी हुई है . इस लेख को पढ़ने  के यहाँ क्लिक करें