Metaverse Tokens के मूल्यों में गिरावट जारी है .

क्या आपने भी मेटावर्स टोकन्स में निवेश किया है ?

एक वक़्त था जब मेटावर्स और उससे सम्बंधित टोकन्स की धूम थी और निवेशक बहुत ही उत्साहित थे।लेकिन  अब ऐसा नहीं है.

आखिर क्यों Metaverse Tokens में निवेशकों की दिलचस्पी कम होती जा रही है ?

क्रिप्टोस्लेट डेटा के अनुसार, Bored Apes के ApeCoin (APE) पिछले 30 दिनों में 26.42% गिरा है. 

Decentraland’s MANA 14.2% की गिरावट आई, The SandBox का SAND 11% गिर गया.

लेकिन सोंचने वाली बात यह है कि अचानक से ये सब कैसे हुआ ? क्या मेटावर्स का जादू अब ख़त्म हो रहा है या यह सिर्फ मार्किट का सामान्य उतार चढ़ाव है ?

हमें लगता है कि मेटावर्स का फ्यूचर अच्छा है. यह मार्केट का एक क्षणिक सेंटीमेंट हो सकता है लेकिन आगे आने वाले वक़्त में यह फिर से बूम पर होगा.

Read full story here. Click the link below.

If you like, Share with your friends.

Arrow