Metaverse में क्या होगा और यह दिखने में कैसा होगा ?
यह दिखने में एक कंप्यूटर जनरेटेड दुनिया जैसी ही होगी जिसमे लोग एक दूसरे से दूर रहकर भी आपस में मिल सकते है और बात कर सकते हैं. अगर एक आदमी अमेरिका में है और दूसरा भारत में तो अभी हम वीडियो कॉल के माध्यम से बात करते हैं लेकिन Metaverse में हम दूर रहकर भी मिल सकते हैं और एक दूसरे को गले भी लगा सकते हैं जो कि अभी के वीडियो कॉल में संभव नहीं हैं. यह Metaverse में संभव हो जायेगा।