Metaverse क्या है ?

Metaverse का अर्थ है एक ऐसी वर्चुअल या काल्पनिक दुनिया जो इस पुरे यूनिवर्स से अलग है । यह एक कंप्यूटर से बनायीं गयी दुनिया है जो दिखने में एक रियल वर्ल्ड जैसी ही लगती है ।  

Metaverse शब्द की उत्पत्ति कब और किसने की थी ?

Metaverse शब्द का जिक्र सबसे पहले एक लेखक निल स्टीफेंसन ने 1992 में अपने उपन्यास स्नोक्रश में किया था.

Facebook ने अपना  नाम बदलकर Meta क्यों रखा ?

क्योंकि इसके फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को पता है कि आगे वाले समय में सोशल मीडिया का स्वरुप बदल जायेगा. इसलिए उन्होंने इसकी शुरुआत अभी से ही कर दी है।

Metaverse में क्या होगा और यह दिखने में कैसा होगा ?

यह दिखने में एक कंप्यूटर जनरेटेड दुनिया जैसी ही होगी जिसमे लोग एक दूसरे से दूर रहकर भी आपस में मिल सकते है और बात कर सकते हैं.  अगर एक आदमी  अमेरिका में है और दूसरा भारत में तो अभी हम वीडियो कॉल के माध्यम से बात करते हैं लेकिन Metaverse में हम दूर रहकर भी मिल सकते हैं और एक दूसरे को गले भी लगा सकते हैं जो कि अभी के वीडियो कॉल में संभव नहीं हैं. यह Metaverse में संभव  हो जायेगा।

Metaverse को अनुभव  करने के लिए हमें किन चीजों की  जरुरत पड़ेगी ?

इसे अनुभव करने के लिए आपको हाई स्पीड इंटरनेट , एक मोबाइल और एक VR (Virtual Reality) हेडसेट की जरुरत पड़ेगी ।