माना जाता है कि Bitcoin को एक जापानी व्यक्ति सतोशी नाकामोतो (Satoshi Nakamoto) ने बनाया है. लेकिन यह अब भी रहस्य ही बना हुआ है कि असली नाकामोतो कौन हैं  .

सतोशी नाकामोतो कौन है ?

नाकामोतो ने कभी भी किसी व्यक्तिगत बात का उल्लेख नहीं किया है जिससे उसके बारे में पता चल सके. उन्होंने अपनी पर्सनल बातें कभी भी किसी से या किसी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर शेयर नहीं किया है.

नाकामोतो की पर्सनल लाइफ कैसी है ?

उन्होंने कभी भी अपने बारे में या किसी घटना के बारे में या अपनी पसंद या नापसंद के बारे में कभी कुछ नहीं कहा है. उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह केवल Bitcoin और उसके Code के बारे में ही थी.

नाकामोतो ने बातचीत के लिए दो e-mail address और एक वेबसाइट (bitcoin.org) का इस्तेमाल किया। यहाँ तक कि Domain register करने वाले व्यक्ति की पहचान भी hide कर दी गई है.

उन्होंने 2007 में बिटकॉइन का कोड लिखना शुरू किया था और और 18 अगस्त 2008 को www.bitcoin.org के नाम से एक domain खरीदा और एक वेबसाइट बनाया.

Bitcoin का code कब लिखा गया था ?

Bitcoin को 9 जनवरी 2009 को लॉन्च किया गया था. इसे लांच करने के बाद से ही नाकामोतो गायब हो गए .

Bitcoin को कब लॉन्च किया गया था?

बिटकॉइन का कोड लिखा गया, डोमेन नाम लिया गया एवं बिटकॉइन का वेबसाइट भी बनाया गय. इससे यह पता चलता है कि इसके पीछे कोई न कोई है लेकिन वह कौन है इसकी तलाश आज भी है और लोग सिर्फ अंदाजे लगा रहे हैं.

असली Satoshi Nakamoto कौन है ?

एक खबर के अनुसार मिस्टर एंड्रेसन और फिन्नी दोनों को ही नाकामोतो माना गया लेकिन दोनों ने इससे साफ इनकार कर दिया था.

2014 में एस्टन विश्वविद्यालय में छात्रों ने नकामोटो के ईमेल के भाषा के आधार पर एक विश्लेषण किया और नतीजा निकाला कि मिस्टर स्जाबो ही असली नाकामोतो हैं लेकिन उन्होंने भी इसका खंडन कर दिया था.

लंदन में रहने वाले एक ऑस्ट्रेलियाई प्रोग्रामर क्रेग राइट ने 2016 में खुद के नाकामोतो होने का दावा किया था. लेकिन बिटकॉइन कम्युनिटी ने उसके दावे को ख़ारिज कर दिया.

यह तो तय है कि जब तक सारी चीजें स्पष्ट नहीं हो जाती लोग सातोशी नाकामोतो को ही बिटकॉइन का निर्माता मानते रहेंगे.