2023 में सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाएँ?

पैसे कमाना आसान है दरअसल हम ही इसे complicated बना देते हैं।

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।यह सच है कि सोशल मीडिया का उपयोग करके हम इससे पैसे कमा सकते हैं।  

Facebook, WhatsApp, Instagram के अलावा भी कई सोशल मीडिया हैं जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते है और हर सोशल मीडिया का पैसा कमाने का तरीका अलग होता है।

Social Media से पैसे कमाने का पहला कदम है कि सबसे पहले आप यह decide कीजिये कि आप किसमे अच्छा हैं ?

आपको क्या अच्छा लगता है या फिर आप किसमे अच्छे है ? वीडियो बनाने में , लिखने में, या फिर MEME बनाने में ? यह आप एक बार decide कर लीजिये।  

आप अगर वीडियो बनाने में अच्छे हैं तो फिर आप Youtube पर अपना एक चैनल बना लीजिये।  अगर आप लिखने ,में अच्छे हैं तो अपना एक ब्लॉग बना लीजिये और अगर आप meme बनाने में अच्छे हैं तो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर meme का अपना एक पेज बना लीजिये।  

जिस भी माध्यम पर आपने अपना चैनल या पेज बनाया है उस पर आप रोजाना कम से कम 2-4 पोस्ट जरूर डालें और यह काम आप लगातार 6 महीने तक करें।  

धीरे धीरे आप देखेंगे कि उसपर followers और  subscribers बढ़ने लगे हैं और आप उससे adsense या फिर sponsorship से पैसे कमाने लगे हैं । लेकिन इसमें आपको consistency रखनी पड़ेगी और धैर्य भी । 

All Image Credit: Google image and Unsplash

यकीं मानिये आप उम्मीद से ज्यादा पैसा कमाएंगे।