7900 Solana Wallets से $5.2 - 8 million का क्रिप्टो असेट्स को हैक कर लिया गया है.
SOLANA WALLETS HACKED
आखिर 7900 सोलाना वॉलेट्स कैसे हैक हुआ ?
टॉम रॉबिंसन ने कहा है कि सोलाना के ब्लॉकचैन में कोई खामी नहीं है बल्कि उसके वॉलेट के सॉफ्टवेयर में कुछ खामियां हो सकती है.
तो क्या सच में सोलाना के वॉलेट में ही खामी है या फिर बात कुछ और है ?
Ava Labs के CEO Emin ने ट्वीट किया है कि जिस तरह से transaction को साइन किया गया है उससे लगता है कि वॉलेट के प्राइवेट key का एक्सेस हैकर्स के पास था.
लेकिन हैकर्स को इसका access कैसे मिला ?
एक थ्योरी यह भी निकल कर आ रही है कि multiple ब्लॉकचेन के बीच transaction करने के लिए लोग bridge का उपयोग करते हैं और सम्भवतः यहाँ से हैकर्स ने डाटा चुराया हो.
इस हैकिंग से सोलाना इन्वेस्टर्स का काफी नुकसान हुआ है.
उसके नुकसान की भरपाई कैसे होगी यह आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा लेकिन ......
जहाँ बिटकॉइन के कीमत में बढ़त देखने को मिली है वहीँ इस घटना के कारण सोलाना के कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है.
राहत की बात यह है कि सोलाना के सिर्फ सॉफ्टवेयर वॉलेट्स को ही निशाना बनाया गया है. इसके हार्डवेयर वॉलेट में हैकिंग नहीं हुई है.