NFT का अर्थ सिर्फ इतना नहीं है कि रंग- बिरंग  बंदरों के फोटो को काफी ऊँचे दामों में ख़रीदा और बेचा जाए.

असल में अगर ब्लॉकचेन और NFT की टेक्नोलॉजी को सही तरीके से उपयोग किया जाए तो हमारे समाज के लिए वरदान साबित हो सकता है.

सोलबाउंड (soulbound) टोकन क्या है ?

Okay Fine...But

और यह कैसे हमारे जीवन को प्रभावित करेगा ?

एथेरेयम के फाउंडर Vitalik Buterinऔर उनकी टीम वेब 3.0 के साथ एक नया प्रोजेक्ट ला रही है. Soulbound (SBT) इसी का हिस्सा है .

वे एक fully decentralized society (DeSoc) पर काम कर रहे हैं. यह टोकन इसी सोसाइटी को बनाने के काम आएगा.

दूसरे सामान्य NFT की तरह इसे यानी Soulbound Tokens को आप किसी दूसरे को ट्रांसफर या बेच नहीं सकते हैं.

इस SBT Tokens के माध्यम से आप अपना और औरों के कॉलेज की डिग्री , मेडिकल हिस्ट्री , ब्लड ग्रुप , अचीवमेंट , पुरस्कार , क्रेडिट स्कोर इत्यादि को वेरीफाई कर सकते हैं

अगर कोई यह कहता है कि उसने हारवर्ड से PhD की डिग्री ली है तो आप यह पता कर सकते हैं कि वह सच बोल रहा है या झूठ.

SBT Tokens कैसे काम करेगा

क्योंकि हारवर्ड से अगर उसने यह डिग्री ली होगी तो यह जानकारी उसके पर्सनल ब्लॉकचेन में स्टोर्ड होगी और के माध्यम से इसे सत्यापित किया जा सकता है.

इससे यह पता चल रहा कि धीरे धीरे हम decentralized society (DeSoc) की ओर बढ़ रहे हैं जहाँ एक दूसरे की जानकारी ब्लॉकचेन में सुरक्षित रहेगी.