Tesla के earning report के अनुसार उसने अपना 75% बिटकॉइन जिसका मूल्य लगभग $936 Million होता है, को बेच दिया है. लेकिन क्यों ??? आज यही जानेंगे.  

 75%  बिटकॉइन की बिक्री के बाद टेस्ला की मौजूदा बिटकॉइन होल्डिंग्स मात्र 218 मिलियन डॉलर की रह गयी है जो कि पहले  $ 1.26 बिलियन था.

बिटकॉइन ट्रेजरी द्वारा दी गई जानकारी से पता चलता है कि टेस्ला के पास पहले 43,200 Bitcoin था.

वो तो ठीक है लेकिन

वो तो ठीक है लेकिन

टेस्ला ने 

बिटकॉइन क्यों बेचा?????

एक्सपर्ट्स ने सोचा था कि टेस्ला  बिटकॉइन को होल्ड करेगा लेकिन उन्होंने बेचना ठीक समझा. यह भी कहा जा रहा है कि Musk अभी बेचकर आगे आने वाले डीप में बिटकॉइन को फिर से खरीदेंगे.

एलोन ट्विटर पर बहुत सक्रिय रहते हैं.  आगे आने वाले समय में वे इसके बारे में वहाँ शेयर कर सकते हैं.

एलोन ट्विटर पर बहुत सक्रिय रहते हैं.  आगे आने वाले समय में वे इसके बारे में वहाँ शेयर कर सकते हैं.

Visit Now

धन्यवाद आपका