WazirX
पर छापे के बाद अब
CoinSwitch Kuber
भी जांच एजेंसियों के रडार पर आ गई है.
एक रिपोर्ट के अनुसार CoinSwitch Kuber से जुड़े
पांच परिसरों की तलाशी
जांच एजेंसियों द्वारा ली जा रही है.
ED द्वारा
इन ५ परिसरों की तलाशी
Foreign Exchange Management Act
(FEMA)
के तहत ली जा रही है.
Enforcement Directorate (ED)
WazirX
पर भी
मनी लॉन्ड्रिंग
की जांच कर रही है.
जब पत्रकारों ने कॉइनस्विच कुबेर के
प्रवक्ता से
इस छापे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से
इंकार कर दिया.
अगर आपने भी इस एक्सचेंज में किसी coins में निवेश किया है तो
आपको सावधान रहने की जरुरत है
.
जांच के क्रम में किसी भी वक़्त इस एक्सचेंज से
निकासी और ट्रेडिंग पर पाबन्दी लग सकती है
वैसे अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
लेकिन फिर भी आपको
अतिरिक्त सतर्कता
बरतनी चाहिए.
All image source : Forbs
Learn more
Learn more