Crypto Credit Card क्या है ? भारत में Crypto Credit Card के लिए कैसे apply करें?

(What is crypto credit card and how to apply for this in India? What is crypto rewards? Best crypto credit card in India. Crypto debit card review)

Table of Contents

क्रिप्टो करेंसी में लोगों की दिलचस्पी देखकर कई कंपनियां क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड भी ऑफर करने लगी है। आज क्रिप्टोकरंसी का मार्केट 2 ट्रिलियन डॉलर्स से भी अधिक का है और रोज नए-नए इन्वेस्टर इसमें जुड़ते जा रहे हैं। सिर्फ भारत में क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट नवंबर 2021 तक 10 बिलियन डॉलर हो गया था।

जिस प्रकार क्रिप्टोकरंसी ने ऑनलाइन डिजिटल भुगतान को आसान एवं सिक्योर बना दिया है उसी तरह क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड भी लोगों के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है। हम इस लेख में जानेंगे कि क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा और इसके क्या क्या बेनिफिट हैं ?

What is a Crypto Credit Card?

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड क्या है ?(What is crypto credit and debit card? Crypto credit card review)

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड आपके नॉर्मल बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जैसे ही होते हैं। अंतर बस इतना होता है कि इसमें ट्रांजैक्शन fiat currency का ना होकर crypto में होता है। बैंक क्रेडिट कार्ड के ट्रांजैक्शन की तरह इसमें भी रिवार्ड्स और पॉइंट मिलते हैं जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार redeem कर सकते हैं।

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है ?(How does a crypto credit card work?)

Rewards या cashback किसे अच्छा नहीं लगता है? शॉपिंग तो करना है ही लेकिन इसके साथ कुछ पैसे बच जाये तो अच्छी बात है ना ! तो अब बात करते हैं क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड में मिलने वाले crypto rewards या फिर कह लीजिये crypto cashback की।

मान लीजिए कि आप 1000 रूपये का कोई सामान ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद रहे हैं और आप क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको अपने कार्ड का डिटेल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए fill करना होगा जिस प्रकार आप अपने normal बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए करते हैं। डिटेल भरने करने के बाद आपका ट्रांजैक्शंस कंप्लीट हो जाएगा। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि आपके crypto wallet से 1000 रूपये नहीं कटते हैं बल्कि आपका card issuer (जिस कंपनी ने आपको कार्ड इशू किया है वह) मर्चेंट को fiat currency में 1000 रूपये send कर देता है। महीने के अंत में या फिर आपका जो भी रीपेमेंट का समय होता है, आपको यह रकम क्रिप्टो में card issuer को रीपेमेंट करना होता है।

5 सबसे बेहतरीन crypto credit card (Top 5 crypto credit card)

  • Gemini Crypto Credit Card
  • Blockfi Crypto Credit Card
  • Sofi Crypto Credit Card
  • Venmo Crypto Credit Card
  • Nexo Crypto Credit Card

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड यूज करने पर कितना रिवार्ड मिलता है?(How much reward do you get for using a crypto credit card?)

बैंक क्रेडिट कार्ड की तरह ही क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के rewards भी अलग-अलग होते हैं।Blockfi 1.5% का reward देती है एवं Blockfi first 90 days में कुल 3.5% का रिकॉर्ड क्रिप्टोकरंसी में देती है। Gemini instant reward देने के लिए जानी जाती है।आपके ट्रांजैक्शन कंप्लीट होते ही यह आपके वॉलेट में रीवार्ड्स के तौर पर 3% bitcoin डिपॉजिट कर देती है।

Gemini Crypto Credit Card : इसमें आपको instant reward आपके क्रेडिट कार्ड होल्डर अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। इसमें आपको 3% का reward bitcoin के रूप में मिलता है।Gemini Crypto Credit Card के लिए यहाँ अप्लाई करें

Blockfi Crypto Credit Card : इसमें यूजर को 1.5% का reward मिलता है जो कि 10 तरह की क्रिप्टोकरंसी में मिलती है। 90 दिनों में इसमें कुल 3.5 % का reward मिलता है। Blockfi Crypto Credit Card के लिए यहाँ अप्लाई करें

Sofi Crypto Credit Card : इसमें आपके transactions पर crypto currency नहीं मिलते हैं बल्कि पॉइंट मिलते हैं। आप इन points को crypto में redeem कर सकते हैं।

Venmo Crypto Credit Card : Venmo भी Sofi की तरह ही काम करता है। इसमें मिले points को redeem करके आप बिटकॉइन, इथेरियम, लाइटकॉइन आदि क्रिप्टो को खरीद सकते हैं।

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें ?(How to apply for a crypto credit card? What is the eligibility criteria to apply for a crypto credit and debit card? Crypto credit card application. Crypto credit card reddit)

दुनिया की दो बड़ी कंपनियां Visa और Mastercard भी क्रेडिट कार्ड जारी कर रही हैं।इसके अलावा मैंने ऊपर भी कुछ कंपनियों के नाम (Gemini, Blockfi, Sofi and Venmo) बताए हैं, आप उनके वेबसाइट पर जाकर भी क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

How to apply for a crypto credit card in India?

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड में कितना लिमिट मिलता है ?(What is the limit for crypto credit card?)

सामान्यतः आपके कुल crypto assets का 90% तक credit limit मिल सकता है। क्रेडिट कार्ड जारी होने के बाद आप इनको sell या फिर किसी दूसरे वॉलेट में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे लेकिन आप इनका उपयोग card repayment में कर सकते हैं।

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कैसे करें ? समय पर पेमेंट न करने पर इसमें कितना फाइन लगता है? (How to make crypto credit card payment? What is the fine for not paying on time?)

एक सामान्य बैंक क्रेडिट कार्ड की तरह ही एक समय सीमा के अंदर आपको क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का भी रीपेमेंट करना जरूरी होता है। ऐसा न करने पर आपके Crypto Cibil Score पर असर पड़ता है तथा आपको high charges देना पड़ता है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि बैंक क्रेडिट कार्ड की तरह यहाँ आपको फॉरेन एक्सचेंज का चार्ज नहीं वसूला जाता है। यही तो क्रिप्टो की beauty है।

क्या हम क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड से cash निकाल सकते हैं ? (Can we withdraw cash from crypto credit card?)

जी हां, आप क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड से cash भी निकाल सकते हैं। Coinbase ने Shift Card के नाम से सबसे पहला क्रेडिट कार्ड लांच किया था। इससे आप ऑनलाइन ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के साथ-साथ एटीएम से कैश भी निकाल सकते थे।

Coinbase का Shift Credit Card कैसे काम करता है ? (How does Coinbase’s Shift Credit Card work?)

Shift Credit Card में बिटकॉइन जमा रहता है। मान लीजिए कि आपके Shift Card में $5000 अमाउंट का bitcoin जमा है। जब आप इस कार्ड से किसी भी तरह का ट्रांजैक्शन करते हैं तो इसमें जमा बिटकॉइन से उतना अमाउंट कट जाता है।

इसे समझने के लिए एक साधारण सा example लेते हैं। अभी आपके Shift Card में $5000 अमाउंट का bitcoin जमा है। अब आपने $500 इस कार्ड से खर्च कर दिए। अब आपके कार्ड में सिर्फ $4500 value के bitcoin बचे हैं। इस तरह transaction complete हो गया वह भी बिना बिटकॉइन को fiat में कन्वर्ट किए।

Coinbase के Shift Credit Card का डेली transaction लिमिट कितना है ? (What is the daily transaction limit of Coinbase’s Shift Credit Card?)

Coinbase के Shift Credit Card का daily ट्रांजैक्शन लिमिट अधिकतम $1000 है तथा ATM से अधिकतम $200 तक की निकासी कर सकते हैं।

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का क्या भविष्य है ? (What is the future of crypto credit card?)

बिटकॉइन के लॉन्च होने के बाद से ही क्रिप्टो करेंसी में लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। आज 3000 से भी अधिक crypto coins और tokens चलन में हैं तथा रोज नए-नए क्रिप्टो वॉलेट एवं क्रिप्टो एक्सचेंज खुलते जा रहे हैं। यह इस बात का संकेत है कि लोग क्रिप्टो को एक्सेप्ट कर रहे हैं । इस आधार पर कहा जा सकता है कि क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का भविष्य अच्छा है और आगे आने वाले समय में यह mainstreem में आ सकता है।

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के क्या-क्या खूबियाँ है ? (What are the benefits of a crypto credit card ?)

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के कई खूबियाँ एवं फायदे हैं। इन खूबियों की वजह से ही लोग इसे हाथों -हाथ अपना रहे हैं। इसकी कुछ प्रमुख खूबियाँ एवं फायदे नीचे points में हैं : –

  • आप क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
  • इसमें काफी कम transaction चार्ज लगता है।
  • बहुत सारी कम्पनियाँ transaction पर rewards एवं cashback भी देती हैं। ।
  • कुछ कंपनियां ATM से cash withdrawal की सुविधा भी देती है।
  • इसमें फॉरेन एक्सचेंज चार्ज नहीं लगता है
  • यह सेफ एंड सिक्योर होता है।
  • यह फिजिकल और डिजिटल दोनों तरह के कार्ड में उपलब्ध है।
  • इसे संसार के किसी भी देश में उपयोग कर सकते हैं ।

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के कुछ रोचक तथ्य (Some interesting facts about crypto credit cards)

  • सबसे पहला क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड को इन्वेस्ट ने लांच किया था ।
  • Crypto credit card आम बैंक क्रेडिट कार्ड की तरह ही इस्तेमाल किए जाते हैं ।
  • क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के साथ मिलने वाले पॉइंट्स की वैल्यू कॉइन के प्राइस बढ़ने के साथ बढ़ती है तथा घटने के साथ घटती है ।
  • Visa के अनुसार 2021 की पहली तिमाही मेंcrypto linked card का उपयोग $1 billion था ।
  • क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के अलावा क्रिप्टो डेबिट कार्ड (crypto debit card) भी प्रचलन में है ।

FAQ

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड सामान्य बैंक क्रेडिट कार्ड से अलग कैसे होता है

सामान क्रेडिट कार्ड में fiat करेंसी में लेनदेन होता है जबकि क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड में crypto में लेनदेन होता है ।

क्या हर कोई क्रिप्टो कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है ?

जी हां, अप्लाई कोई भी कर सकता है पर eligible को ही कार्ड issue किया जायेगा ।

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड लेने के लिए क्या eligibility criteria होता है ?

आपके वॉलेट में पहले से क्रिप्टो करेंसी जैसे bitcoin या ethereum होने चाहिए ।

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड में कितना लिमिट मिलता है ?

लिमिट आपके crypto assets पर depend करता है ।आमतौर पर आपके बिटकॉइन वैल्यू का 90% तक कार्ड लिमिट मिलता है ।

क्या भारत में crypto credit card जारी किया जा रहा है ?

इस पर काम चल रहा है।

1 thought on “Crypto Credit Card क्या है ? भारत में Crypto Credit Card के लिए कैसे apply करें?”

Leave a Comment